13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया : प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, लाखों की क्षति

तिलैया : प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, लाखों की क्षतिकाेडरमा- मोरियावां में विकास प्लास्टिक एंड स्टील फैक्टरी- शॉर्ट सर्किट से लगी आग- प्रबंधन का दावा, 2.30 करोड़ की हुई क्षति30कोडपी1तिलैया के प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग.30कोडपी2,3फैक्टरी के अंदर जला सामान व बाहरी हिस्से को पहुंचा नुकसान.शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाविकास प्लास्टिक एंड स्टील […]

तिलैया : प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, लाखों की क्षतिकाेडरमा- मोरियावां में विकास प्लास्टिक एंड स्टील फैक्टरी- शॉर्ट सर्किट से लगी आग- प्रबंधन का दावा, 2.30 करोड़ की हुई क्षति30कोडपी1तिलैया के प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग.30कोडपी2,3फैक्टरी के अंदर जला सामान व बाहरी हिस्से को पहुंचा नुकसान.शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाविकास प्लास्टिक एंड स्टील की मशीन व सामान जल कर राखप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया (कोडरमा) तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां में विकास प्लास्टिक एंड स्टील फैक्टरी में रविवार की रात करीब एक बजे आग लग गयी. फैक्टरी में लगी मशीन व सारा सामान जल गया. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है. सूचना पर रात दो बजे पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने घंटों बाद आग पर काबू पाया. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के संबंध में फैक्टरी के सेल्समैन विरेंद्र राणा व कर्मी किशोर राणा ने बताया कि शाम को सभी फैक्टरी में काम बंद कर चले गये थे. रात करीब आठ बजे गार्ड राजेंद्र राणा व एक अन्य व्यक्ति यहां सोने आया. रात में करीब 12 बजे अचानक बिजली गुल हुई. इसके कुछ देर बाद गार्ड राजेंद्र राणा ने देखा कि फैक्टरी के अंदरूनी हिस्से में आग लगी है. फायर बिग्रेड ने सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया. फैक्टरी के मालिक तैतरोन जयनगर निवासी एसपी राणा फिलहाल बाहर गये हैं. प्रबंधन का दावा है कि आग लगी से दो करोड़ 30 लाख का नुकसान हुआ है.काम का नहीं अग्निशमन यंत्रफैक्टरी के सेल्समैन के अनुसार अंदर में दो अग्निशमन यंत्र लगे थे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसका उपयोग क्यों नहीं किया गया, तो बताया गया कि फैक्टरी के गेट में लगे ताले की चाबी गार्ड के पास नहीं थी. ताला तोड़ने का प्रयास किया, पर टूटा नहीं. ऐसे में इसका उपयोग नहीं हो पाया. यही नहीं, जिस जगह पर फैक्टरी है, वहां जाने का रास्ता भी संकरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें