सीएम व डीजी के आदेश का दारोगा व जमादार को चिंता नहींमामला मुफस्सिल थाना का दोनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इंजीनियर व केसुरा गांव के लोगहजारीबाग. पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छा संबंध हो,जनता का विश्वास जीता जाये जिससे अपराध पर नियंत्रण हो सके. मुख्यमंत्री तथा डीजी का भी ऐसा ही आदेश है.वहीं इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं मुफस्सिल थाना के एक दारोगा और एक जमादार. पहली घटना : 15 दिन पहले केसुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर जांच करने मुफस्सिल थाना के एक एसआइ गये थे. एकतरफा कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मार कर हाथ तोड़ दिया. बाद में उस व्यक्ति को यह कह कर दबाव बनाया गया कि एसपी के पास शिकायत करोगे तो वह हमारे रिश्तेदार हैं. तुम कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे. थाना में उससे जबरन लिखवाया गया कि पुलिस के डर से भागने के क्रम में हमारा हाथ टूट गया है.दूसरी घटना : दूसरी घटना 25 नवंबर की है. एक इंजीनियर अपने पार्सपोर्ट की जानकारी लेने मुफस्सिल थाना पहुंचे. इनकी गलती बस इतनी ही थी कि इन्होंने ऊंची आवाज में पूछा कि थानेदार साहब हैं. इस बात को सुनते ही मुफस्सिल थाना के जमादार बीके सिंह ने उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया. इंजीनियर आवाक रह गये. इस घटना के बाद थाना प्रभारी बिरजूू गंझू को जानकारी हुई तो जमादार तथा भुक्तभोगी इंजीनियर का आपस में समझौता करा दिया. इंजीनियर ने कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो एसपी साहब से शिकायत करूंगा.थानेदार ने कहा : थानेदार बिरजू गंझू ने कहा कि इंजीनियर को बीके सिंह ने थप्पड़ मारा है. जमादार और भुक्तभोगी इंजीनियर से पूरी घटना की जानकारी ली है. इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दूंगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम व डीजी के आदेश का दारोगा व जमादार को चिंता नहीं
सीएम व डीजी के आदेश का दारोगा व जमादार को चिंता नहींमामला मुफस्सिल थाना का दोनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इंजीनियर व केसुरा गांव के लोगहजारीबाग. पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छा संबंध हो,जनता का विश्वास जीता जाये जिससे अपराध पर नियंत्रण हो सके. मुख्यमंत्री तथा डीजी का भी ऐसा ही आदेश है.वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement