15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति शत-प्रतिशत हो

जेटेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति शत-प्रतिशत हो 1हैज2 में- जेटेट पास अभ्यर्थी. हजारीबाग. जेटेट पास अभ्यर्थियों की बैठक हुई़ इसमें अपर प्राथमिक विद्यालय कक्षा छह से आठ में शिक्षकों के लगभग 60 हजार रिक्त पद के स्थान पर मात्र 3920 पदों पर बहाली का विरोध किया है. रविवार को जिला हाई स्कूल के मैदान में […]

जेटेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति शत-प्रतिशत हो 1हैज2 में- जेटेट पास अभ्यर्थी. हजारीबाग. जेटेट पास अभ्यर्थियों की बैठक हुई़ इसमें अपर प्राथमिक विद्यालय कक्षा छह से आठ में शिक्षकों के लगभग 60 हजार रिक्त पद के स्थान पर मात्र 3920 पदों पर बहाली का विरोध किया है. रविवार को जिला हाई स्कूल के मैदान में जेटेट पास अभ्यर्थियों की बैठक हुई. अभ्यर्थियों ने कहा कि दोषपूर्ण नीतियों के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. सीबीएसइ, आइसीएसइ और बोर्ड के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. यह झारखंड के अभ्यर्थियों के साथ धोखा है. रिक्त लगभग 4500 पदों पर जेटेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिसंबर 2015 तक प्रारंभ की जाये. जेटेट पास लगभग 39000 अभ्यर्थियों को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाये. जब तक इनका समायोजन शिक्षक पद पर नहीं हो जाता नये जेटेट परीक्षा को लंबित रखा जाये. पांच नवंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम होगा. हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की जायेगी. चार नवंबर को जिला हाई स्कूल मैदान में संघ की पुन: बैठक बुलायी गयी है. बैठक में राजेश मेहता, अनुराग कुमार, विकास मेहता, संजय कुमार सिंह, रवि कुमार, नीलेश कुमार, नकुल प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, भरत प्रसाद, कामेश्वर चौधरी, मनोज पांडेय, कुमार शशि शेखर समेत कई अभ्यर्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें