एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरिक्षण उपाधीक्षक व चिकित्सा प्रभारी थे अनुपस्थित, जतायी नाराजगीबरही. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने शुक्रवार को 9:45 बजे बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ मौके पर केवल डॉ प्रकाश ज्ञानी व डॉ वेद राजन अस्पताल में मौजूद थे. इनके अलावा कई चिकित्सा कर्मी भी मौजूद थे़ अनुमंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय जायसवाल व चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह व अन्य डॉक्टर अनुपस्थित पाये जाने पर एसडीओ ने नाराजगी जतायी़ उन्होंने चेतावनी दी है कि डॉक्टर ड्यूटी के प्रति गंभीरता नहीं बरतेगें, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ सभी डॉक्टर को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया़ चिकित्सा प्रभारी ने कहा: चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि शेखर सिंह एसडीओ के जाने के बाद अस्पताल पहुंचे़ उन्होने बताया कि डीसी के कार्यलय में मीटिंग है. मीटिंग में जाना है़ इसकी तैयारी के चलते अस्पताल पहुंचने में थोड़ा बिलंब हुआ़क्या कहते हैं उपाधीक्षक: उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल कुछ घंटे के बाद अस्पताल पहुंच गये थे़ उन्होंने बताया कि हजारीबाग से आने के क्रम में सड़क जाम में फंस गया था. जिसके चलते समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया़
Advertisement
एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरिक्षण
एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरिक्षण उपाधीक्षक व चिकित्सा प्रभारी थे अनुपस्थित, जतायी नाराजगीबरही. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने शुक्रवार को 9:45 बजे बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ मौके पर केवल डॉ प्रकाश ज्ञानी व डॉ वेद राजन अस्पताल में मौजूद थे. इनके अलावा कई चिकित्सा कर्मी भी मौजूद थे़ अनुमंडलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement