21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस:125 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया

पंसस:125 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया 29 हैज 1 में पंसस नामांकन के लिये खड़े प्रत्याशी.हजारीबाग. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चौथे दिन गुरुवार को चार प्रखंड विष्णुढ़, टाटीझरिया, चुरचू व डाड़ी के उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. पंसस पद के लिए कुल 125 नामांकन हुए.टाटीझरिया प्रखंड: प्रखंड से डहरभंगा पंचायत समिति क्षेत्र से […]

पंसस:125 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया 29 हैज 1 में पंसस नामांकन के लिये खड़े प्रत्याशी.हजारीबाग. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चौथे दिन गुरुवार को चार प्रखंड विष्णुढ़, टाटीझरिया, चुरचू व डाड़ी के उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. पंसस पद के लिए कुल 125 नामांकन हुए.टाटीझरिया प्रखंड: प्रखंड से डहरभंगा पंचायत समिति क्षेत्र से बबलू यादव, टाटीझरिया से बजरंगी साव, शकुंतला देवी, भराजो से दिलीप कुमार दास, नरेश रविदास, धर्मपुर से सविता देवी, डुुमर से गायत्री देवी, मालती देवी, पुष्पा देवी, झरपो से बसंती देवी, खैरा से मुनिया देवी सहित कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.विष्णुगढ़ प्रखंड: प्रखंड के गालहोबार पंचायत समिति क्षेत्र से छोटी शर्मा, कुसुंभा से नीलकंठ महतो, मसोमात देवंती, गैड़ा से इसमाइल, सिरैया से लीलेंद्र प्रसाद, चानो से आफताब अली, चेडरा से अनिता देवी, मडमो से अमना खातून, गोविंदपुर से उषा कुमारी, सारूकुदर से अंगना खातून, नवादा से शाहीन परवीन, खलीमा खातून, अजमेरी परवीन समेत कई उम्मीदवारों ने परचा भरा.चुरचू प्रखंड: चुरचू के चरही पंचायत समिति क्षेत्र रीता करमाली,, जरबा से शाहीना खातून समेत कई लोगों ने पंसस का परचा भरा.डाड़ी प्रखंड: प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र के होनहे मोड़ा से मीना देवी, वीणा देवी, मिसरायल मोड़ा से रेखा देवी, हुवाग से सबरुल हक अंसारी सहित कई लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें