28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच में मुखिया के लिए 63 नामांकन

डोमचांच में मुखिया के लिए 63 नामांकन27कोडपी1डोमचांच के बेहराडीह से नामांकन दाखिल करते मुखिया ्रप्रत्याशी अशोक यादव.27कोडपी6डोमचांच दक्षिणी पंचायत से नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी सुरेश साव.27कोडपी7डोमचांच उत्तरी पंचायत से नामांकन पत्र दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी नूतन देवी.27कोडपी31,32सतगावां में मुखिया प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए.27कोडपी33मरकच्चो में […]

डोमचांच में मुखिया के लिए 63 नामांकन27कोडपी1डोमचांच के बेहराडीह से नामांकन दाखिल करते मुखिया ्रप्रत्याशी अशोक यादव.27कोडपी6डोमचांच दक्षिणी पंचायत से नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी सुरेश साव.27कोडपी7डोमचांच उत्तरी पंचायत से नामांकन पत्र दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी नूतन देवी.27कोडपी31,32सतगावां में मुखिया प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए.27कोडपी33मरकच्चो में मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी नामांकन पत्र जमा करते हुए.27कोडपी34मरकच्चो में मुखिया प्रत्याशी विजय कुमार सिंह नामांकन दर्ज करवाते हुए.27कोडपी35मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय पहुंचे मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव.प्रतिनिधि, डोमचांचप्रखंड मुख्यालय में मुखिया पद के लिए मंगलवार को 63 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ रिंकू कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें तेतरियाडी पंचायत से सुभद्रा देवी, पारहो से द्वारिका यादव, कैलाश यादव, मसमोहना से शिवलाल सिंह, रामप्रसाद यादव, सुभाष प्रसाद, कैलाश सिंह, वर्तमान मुखिया मीना देवी, मधुबन से सुरेश मोदी, बच्छेडीह से निधा वर्णवाल, बेहराडीह से अशोक यादव, महथाडीह से मीना देवी, गुडिया देवी, डोमचांच उत्तरी से नूतन देवी, दक्षिणी से सुरेश साव, खरकार से कौशल्या देवी, बगड़ो से द्वारिका साव, नावाडीह से कुमोद देवी, बगरीडीह से अजमेरी खातून, बेहराडीह से घनश्याम साव, पुरनाडीह से राजेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, सुनील यादव, नीरज कुमार, जानपुर से मथुरा राणा, अरुण राणा, धरगांव से संजय तिवारी, संतोष यादव, महथाडीह से रिंकी देवी, शीला देवी, मधुबन से नारायण यादव व हरिशंकर यादव ने नामांकन किया़ वहीं वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नारायण राम के समक्ष 83 उम्मीदवारों ने नामांकन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें