88 प्रत्याशियों ने नामांकन कियापंसस प्रत्याशियों का देर शाम तक जारी रहा नामांकन का सिलसिला 27कोडपी2अपना नामांकन पत्र दाखिल करती पंसस प्रत्याशी सरीता देवी.27कोडपी3एसडीओ कार्यालय के बाहर पंसस प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर लगी भीड़.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारअनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को नामांकन को लेकर पंसस प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही़ नामांकन के दूसरे दिन सतगावां प्रखंड से 26, डोमचांच प्रखंड से 27 व मरकच्चो प्रखंड से 35 पंसस प्रत्याशियों ने विभिन्न पंचायतों से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के समक्ष नामांकन परचा भरा़ सुबह 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रही. कुल 73 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सतगावां प्रखंड के पंसस क्षेत्र 11 से करीना देवी, छह से रेणु देवी, 12 से ललिता देवी, चार से रजिया बेगम, आठ से मनोज कुमार, तीन से संगीता कुमारी, चार से तारा देवी, नौ से रमेश कुमार, तीन से रामकली देवी, पांच से लाल मनी विश्वकर्मा, छह से अजय कुमार चौधरी, चार से ललिता देवी, 15 से महेंद्र प्र यादव, दस से सोनी कुमारी, नौ से दिलीप सिंह, तीन से चंचला देवी, सरिता देवी, दस से करमी देवी, 15 से संजय कुमार, नौ से दिलीप सिंह, 14 से वसिरा खातून, पांच से मिथिलेश पांडेय व आठ से रवींद्र शांडिल्य ने नामांकन किया़ वहीं डोमचांच प्रखंड के पंसस क्षेत्र दो से पंकज साव, सात से मोती सिंह, 22 से उर्मिला देवी, 19 से सरिता देवी, एक से कुमारी ज्योति शिखा, सुलेखा देवी, नौ से आनंद कुमार राणा, 19 से तारा देवी, 18 से विरेंद्र कुमार राणा, 20 से चेतलाल यादव, 14 से विकास कुमार, 11 से पूनम देवी, 20 से किशोरी तुरी, आठ से उपेंद्र कुमार पांडेय, 25 से बालमुकुंद राम, 17 से भरत सिंह, 23 से संगीता देवी व चार से राजो हांसदा ने नामांकन किया. मरकच्चो प्रखंड पंसस क्षेत्र संख्या नौ से मीना देवी, 14 से रामचंद्र महतो, दो से समसुल खान, 17 से सावित्री देवी, 12 से सावित्री देवी, अनिता देवी, बबिता देवी, 18 से महेंद्र प्रताप सिंह, 12 से रिंकू देवी, दस से शांति देवी, सात से मो. हारुन रसिद, तीन से मुंद्रिका देवी, 16 से सहदेव सिंह, महराज सिंह, 18 से शमसाद आलम, मंसूर आलम, 17 से रानी सिंह, 14 से सरीता देवी, आठ से चंद्रदेव यादव, पांच से अनिता देवी, सात से रामचंद्र यादव, एक से सुदामा देवी, चार से टुकलाल साव, 19 से नीतु देवी, तीन से यशोदा देवी, यशोदा देवी, एक से संगीता देवी और 18 से रवींद्र पांडेय, पांच से प्रमीला देवी, 16 से शंभु सिंह व दामोदर विश्वकर्मा ने नामांकन पत्र भरा. डोमचांच की समसमोहना पंचायत से पंसस प्रत्याशी सरिता देवी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
88 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
88 प्रत्याशियों ने नामांकन कियापंसस प्रत्याशियों का देर शाम तक जारी रहा नामांकन का सिलसिला 27कोडपी2अपना नामांकन पत्र दाखिल करती पंसस प्रत्याशी सरीता देवी.27कोडपी3एसडीओ कार्यालय के बाहर पंसस प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर लगी भीड़.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारअनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को नामांकन को लेकर पंसस प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही़ नामांकन के दूसरे दिन सतगावां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement