पांच साल में भी नहीं बना बहेरा पंचायत भवन बहेरा पंचायतकुल मतदाता-5190महिला-2362पुरूष-2828पंचायत वाच26हैज80 में-अधर में पड़ा बहेरा पंचायत भवन निर्माण का काम चौपारण. प्रखंड के बहेरा पंचायत में चुनाव के पांच साल बाद भी जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है़ प्रखंड के अधिकांश विकास कार्य पंचायत में अधर में पड़े है़ं पांच साल बाद भी अधूरा काम पूरा नहीं हो पाया. बहेरा में पंचायत भवन निर्माण, पुरनाडीह में पेयजल के लिए जलमीनार तो बना पर गांव वालों को जलमीनार का पानी पांच साल बाद भी नसीब नहीं हुआ़ पंचायत में कई चापानल खराब पड़े हैं ़ रोड का काम अधूरा है. सिंचाई के लिए इस पंचायत में कोई काम नहीं किया गया़ जबकि बहेरा पंचायत कृषि प्रधान पंचायत के नाम से जाना जाता है़ सरकारी राशि के अनुरूप विकास का काम हुआ : मुखिया 26हैज81 में-मुखिया रेवा शंकर साव बहेरा पंचायत के मुखिया रेवा शंकर साव ने कहा कि सरकारी राशि के अनुरूप पंचायत के गांवों में विकास का काम हुआ है. मनरेगा योजना से कई कूप का निर्माण, पंचायत की सड़काें को मुख्य मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया गया है़ गरीबों के बीच जनवितरण प्रणाली द्वारा प्रत्येक माह राशन दिलाने का काम किया गया है़ चापानलों की मरम्मत एवं पंचायत के 13वें वित्त आयोग की राशि से सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइट एवं चबूतरा का निर्माण किया गया है़ पंचायत भवन के निर्माण का काम अधर में रहने का मलाल है़ धरातल पर नहीं हुआ विकास का कोई काम : राजेंद्र प्रसाद सिंह 26हैज82 राजेंद्र प्रसाद सिंहपिछले पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ राजू सिंह बारा निवासी ने कहा कि पांच साल बीत गये़ बहेरा पंचायत में एक भी विकास का काम धरातल पर नहीं उतरा, न ही किसी को वृद्धापेंशन मिला. विधवा महिलाओं को पेंशन दिलाने के लिए मुखिया द्वारा प्रयास किया गया़ पांच साल में पंचायत भवन निर्माण का काम भी पूरा नहीं हो सका. कमीशन पर इंदिरा आवास योजना को बेचा गया़ नली, गली व सड़क का काम एक भी पूरा नहीं हो सका़पंचायत के किसी गांव में नहीं दिखता विकास का काम 26 हैज 83 नंदू कुमार प्रजापति26 हैज 84 इंद्रदेव साव26 हैज 85 निर्मल साव26 हैज 86 कामता पांडेय बहेरा पंचायत ग्राम तिलैया निवासी नंदू कुमार प्रजापति ने कहा कि पांच साल बीत गये, पर पंचायत के किसी गांव में विकास का काम नहीं हुआ. इंद्रदेव साव नगवां निवासी ने कहा कि पंचायत में मुखिया द्वारा कितना विकास का काम किया गया है़ इसका जवाब जनता मतदान के दिन देगी़ निर्मल साव ने कहा कि पंचायत भवन निर्माण का काम मुखिया के कारनामें से पांच साल में पूरा नहीं हो सका. कामता पांडेय चक निवासी ने कहा कि पांच साल में दनका गांव में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है़ विकास करने वाला हो जनप्रतिनिधि26 हैज 87 लव कुमार सिंह26 हैज 88 इश्वर पांडेय26 हैज 89 अक्षयवट सिंह26 हैज 80- 01 धर्मेद्र रविदासमहुदी चक निवासी लव कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत का विकास करने वाले को वोट देंगे. उनके घर के पास कई वर्षों से चापानल खराब है़ ईश्वर पांडेय ने कहा कि जाति व धर्म से ऊपर उठ कर विकास करने वाले के पक्ष में मतदान करेंगे. अक्षयवट सिंह ने कहा कि पंचायत में कुछ तो विकास का काम हुआ है. धर्मेंद्र रविदास ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाला एवं पंचायत का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे़यादों में26हैज 82 – 03 रोहन साव पहले के लोगों में कोई स्वार्थ नहीं होता था1978 के पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे नगवां निवासी रोहन साव ने कहा कि अब पहले वाला समय नहीं रहा़ उस समय के लोगों में कोई स्वार्थ नहीं होता था़ प्रत्याशी जिसके दरवाजे पर वोट मांगने जाते थे़, लोग पहले सम्मानपूर्वक उन्हें अपने घरों में बैठाते थे. कोई ताम-झाम नहीं होता था़ लोग पैदल ही पंचायत के गांवों में घूम-घूम कर वोट मांगते थे़ पैसा भी नहीं खर्च होता था़ पूरे गांव के लोग बैठक करके निर्णय लेते थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच साल में भी नहीं बना बहेरा पंचायत भवन
पांच साल में भी नहीं बना बहेरा पंचायत भवन बहेरा पंचायतकुल मतदाता-5190महिला-2362पुरूष-2828पंचायत वाच26हैज80 में-अधर में पड़ा बहेरा पंचायत भवन निर्माण का काम चौपारण. प्रखंड के बहेरा पंचायत में चुनाव के पांच साल बाद भी जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है़ प्रखंड के अधिकांश विकास कार्य पंचायत में अधर में पड़े है़ं पांच साल बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement