29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया थाना के पास पूर्व बैंककर्मी के घर डकैती

तिलैया थाना के पास पूर्व बैंककर्मी के घर डकैती25कोडपी2गार्ड से बयान लेती पुलिस.25कोडपी3- घटना के नौ घंटे बाद पहुंची पुलिस- घर में नहीं था मानस बनर्जी का परिवार- डकैताें ने नाइट गार्ड काे बंधक बनायाप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया तिलैया थाना के पास देवी मंडप वार्ड नंबर 25 निवासी एसबीआइ के सेवानिवृत्त क्लर्क मानस बनर्जी के घर में […]

तिलैया थाना के पास पूर्व बैंककर्मी के घर डकैती25कोडपी2गार्ड से बयान लेती पुलिस.25कोडपी3- घटना के नौ घंटे बाद पहुंची पुलिस- घर में नहीं था मानस बनर्जी का परिवार- डकैताें ने नाइट गार्ड काे बंधक बनायाप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया तिलैया थाना के पास देवी मंडप वार्ड नंबर 25 निवासी एसबीआइ के सेवानिवृत्त क्लर्क मानस बनर्जी के घर में शनिवार की रात डकैती हुई. बनर्जी परिवार डेढ़ माह पहले कोलकाता गये थे. किरायेदार व डीवीसी स्कूल के शिक्षक अभिषेक जालान भी दुर्गापूजा में गांव गये थे. एक सप्ताह से सरयू राणा यहां नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था. बीती रात करीब 11 बजे 12 की संख्या में नकाब पहने 25-30 वर्ष के युवक दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुसे. गार्ड सरयू राणा काे एक कमरे में बंद कर दिया. दो घंटे तक अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. डकैताें ने सभी आलमारियों को तोड़ा और उसमें रखे सामान को तितर बितर कर दिया. पड़ाेसी कल्याण मजुमदार ने रात करीब एक बजे तिलैया थाना काे फाेन किया, पर किसी ने फोन नहीं उठाया. घटना के नौ घंटे बाद सुबह नौ बजे पुलिस पहुंची. घटनास्थल तिलैया थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है. चोरी गये सामान की कीमत का आकलन मकान मालिक के आने के बाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें