13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग :हिंसा, एक की मौत, लोग कर रहे हैं मुआवजे की मांग

हजारीबाग/रांची :हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित छड़वा डैम के पास शनिवार को दो गुट के लोगों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खुटरा गांव के रहने वाले मृतक का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसके लिए लोग वहां जुटने लगे हैं. यहां मौजूद लोग दोषी पर कार्रवाई करने की […]

हजारीबाग/रांची :हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित छड़वा डैम के पास शनिवार को दो गुट के लोगों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खुटरा गांव के रहने वाले मृतक का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसके लिए लोग वहां जुटने लगे हैं. यहां मौजूद लोग दोषी पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए हैं.
आपको बता दें कि शनिवार को यहां हिंसा को शांत कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने करीब 250 चक्र फायरिंग की.

हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पत्थरबाजी की घटना के बाद ही हंगामा हुआ.डीआइजी के अनुसार, पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक बहादुर (35) खुटरा गांव का रहनेवाला था. उसके पेट में गोली लगी थी. दो अन्य लोगों को भी गोली लगने की सूचना है.

कुल 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग के सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. भीड़ ने कटकमसांडी सीओ और पेलावल इंस्पेक्टर की गाड़ी और चार पीकअप वैन, एक ट्रैक्टर व आठ बाइक, एक स्कूटर को फूंक दिया है. छड़वा मैदान में बने मंच भी आग के हवाले कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग शहर व पूरे कटकमसांडी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है़ सरकारी वाहन से पूरे इलाके में इससे संबंधित घोषणा की गयी़
कैसे बढ़ी घटना : हजारीबाग डीआइजी ने बताया कि छड़वा डैम के पास मैदान में एक गुट के लोगों के त्योहार के अवसर पर मेला लगा हुआ था़ मेले में हजारों लोग मौजूद थे़ मैदान की दूसरी तरफ स्थित दूसरे गुट के धार्मिक स्थल के पास भी करीब 100 की संख्या में युवक मौजूद थे़
दिन के करीब 2.45 बजे अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी़ कुछ लोग सड़क की दूसरी तरफ आने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया़ डीआइजी के मुताबिक भीड़ से फायरिंग भी की जा रही थी. पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े. फिर फायरिंग की.
अतिरिक्त जवान तैनात : पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि घटनास्थल पर हजारीबाग के डीसी व एसपी कैंप कर रहे हैं. हालात को नियंत्रित करने के लिए हजारीबाग पुलिस को सीआरपीएफ की एक कंपनी व 100 लाठी पार्टी उपलब्ध करायी गयी है. एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी दिनेश गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ गुलाम शमदानी समेत सभी पदाधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आंसू गैस छोड़े.
मृतक
बहादुर (35) खुटरा गांव निवासी
घायल
एएसआइ मो जावेद अहमद, शाजिद हुसैन, शहबाज अहमद, मनोज राणा, सचिन खंडेलवाल, नासीर खान, भोला राणा, अजीज खान, मुस्तफा (रांची रेफर), पप्पू खान, नसीम खान व अन्य
इन वाहनों को जलाया : सीओ व इंस्पेक्टर की गाड़ी, चार पिकअप वैन, एक ट्रैक्टर, आठ मोटरसाइकिल, एक स्कूटर.
क्षतिग्रस्त वाहन : एसपी का वाहन, एसडीओ का वाहन, बीडीओ का वाहन
इन जगहों पर पुलिस की तैनाती : कटकमसांडी रोड, खुटरा रोड, गदोखर रोड, हेदलाल रोड, कंचनपुर रोड, पबरा रोड, पेलावल रोड में
उपद्रवियों से सख्ती से निबटें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव राजीव गौबा और डीजीपी डीके पांडेय से घटना को लेकर फोन पर बात की. उन्होंने स्थिति पर नजर रखने और उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की है. कहा है
आपसी एकता के रूप में झारखंड मिसाल है. कुछ शरारती तत्व इस सौहार्द्र को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. पहले भी लोगो ने ऐसे तत्वों की मंशा पर पानी फेर दिया है. आगे भी यही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें