– जयनारायण –
– जिला समाज कल्याण विभाग में
– कंप्यूटर हैं, लेकिन चलाने वाला कोई नहीं
– सांख्यिकी पदाधिकारी की कमी
हजारीबाग : जिला समाज कल्याण विभाग में कर्मचारियों का घोर अभाव है. 130 स्वीकृत पद में 41 रिक्त हैं. जिले की चार बाल विकास परियोजना, प्रभारी पदाधिकारी के भरोसे चल रही है. आंकड़ों को इकट्ठा करने वाली सांख्यिकी पदाधिकारी की कमी है.
सीडीपीओ कार्यालय में सरकार की ओर से कंप्यूटर दिये गये, ताकि कार्यालय का संचालन सुलभ हो सके. आंकड़ों का संधारण सही हो, लेकिन इसे चलाने वाला ऑपरेटर ही नहीं है. कर्मचारियों की कमी से लोगों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहाहै.