पांच वर्षों में नहीं हो पाया कई काम फोटो – 13 कोडपी 18नुनमन मोदीफोटो – 13 कोडपी 19दशरथ पांडेयफोटो – 13 कोडपी 20सीता देवीफोटो – 13 कोडपी 21मंजू देवीफोटो – 13 कोडपी 22धमेंर्द्र राणाफोटो – 13 कोडपी 23मुखिया शबनम खातुनफोटो – 13 कोडपी 24लोकन सोनारफोटो – 13 कोडपी 26महबूब मियांफोटो – 13 कोडपी 31चंदवारा के पूर्वी पंचायत में अधूरा पड़ा बाजार शेडपंचायतवाच : चंदवारा पूर्वी पंचायत कॉमन इंट्रोगांव की सरकार को एक बार फिर चुनने का समय आ गया है. इसकी अधिसूचना भी जारी हो गयी है. पांच वर्ष पूर्व जिस आशा और उम्मीद से लोगो ने पंचायत जनप्रतिनिधियो का चुनाव किया वे उम्मीदेंं कहां तक पूरी हुई और कौन सी उम्मीद अधूरी रह गयी. इसकी पड़ताल को लेकर प्रभात खबर ने शुरू किया पंचायत वाच कॉलम. आज पढ़ें चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पूर्वी पंचायत की रिपोर्ट. ———प्रतिनिधिचंदवारा : पंचायती राज का चुनाव एक बार फिर होनेवाला है तो पिछले पांच वर्षों में किस पंचायत में कितना विकास हुआ ये साफ दिखता है. प्रखंड के कई पंचायतो की स्थिति तो पूरी तरह नहीं बदली है पर कुछ पंचायतो में विकास के काम जरूर हुए है. हलांकि कुछ काम अभी भी अधूरे पड़े है. यही हाल चंदवारा पूर्वी पंचायत क्षेत्र का है. यहां के अधिकांश लोगो ंका मानना है कि चंदवारा पूर्वी की मुखिया शबनम खातुन के प्रयास से कई विकास के काम हुए है. हलांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया. मसलन बाजार शेड का आज तक सौंदर्यकरण नहीं हो सका. बाजार शेड का निर्माण भी आधा अधूरा हुआ, पेंशन का लाभ भी कुछ लोगों तक सिमट कर रह गया. शौचालय निर्माण की योजना भी पूरी तरह सफल नहीं हुई. क्षेत्र के दशरथ पांडेय ने कहा कि मुखिया के प्रयास से उन्हें वृद्धा वस्था पेंशन मिल रहा है. वही नुनमन मोदी ने कहा कि मुखिया ने गरीबों का जरूर ख्याल रखा है. वृद्ध लोकन सोनार ने कहा कि पेंशन की राशि मिल रही है. शौचालय का लाभ भी मिला है. वही मंजू देवी व सीता देवी ने भी कहा कि मुखिया के प्रयास से पेंशन तो मिल रहा है पर क्षेत्र में पानी की सप्लाई नियमित नहीं है. बिजली की आंख मिचौनी भी जारी रहती है. महबूब मियां ने कहा कि पानी की समस्या बड़ी है. धर्मेद्र राणा ने कहा कि कुछ विकास कार्य हुए तो है पर इन कार्यों का लाभ जनता पूरी तरह नहीं उठा सकी है. रामेश्वर यादव ने कहा कि क्षेत्र में कुछ काम और भी होने चाहिए थे. हलांकि मुखिया के प्रयास से कई काम हुए है. सड़कों की स्थिति ठीक है. विकास के कई कार्य करवाये : मुखियाचंदवारा पूर्वी पंचायत की मुखिया शबनम खातुन ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कई काम करवाये. 12 पीसीसी पथ का निर्माण कराया जबकि कई लोगों को इंदिरा आवास, शौचालय का लाभ दिलाने के साथ ही वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन की व्यवस्था करायी. मेरे प्रयास से ही तीन ट्रांसफारमर क्षेत्र में लगाया गया है. छठ घाट पर सीढी तथा चबूतरा का निर्माण भी कराया गया है. उन्होंने कहा कि जितनी राशि उपलब्ध हुई उसके अनुसार क्षेत्र में काम किया है. कई लोग पेंशन से है वंचित : रेणु राणापिछले चुनाव में हार का सामना करनेवाली प्रत्याशी रेणु राणा ने मुखिया के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के कई लोगों को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा है. कई निर्माण कार्य आज तक नहीं हुए. शौचालय का काम अधूरा पड़ा है. मुखिया ने ग्रामीणों से दूरी बनायी रखी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच वर्षों में नहीं हो पाया कई काम
पांच वर्षों में नहीं हो पाया कई काम फोटो – 13 कोडपी 18नुनमन मोदीफोटो – 13 कोडपी 19दशरथ पांडेयफोटो – 13 कोडपी 20सीता देवीफोटो – 13 कोडपी 21मंजू देवीफोटो – 13 कोडपी 22धमेंर्द्र राणाफोटो – 13 कोडपी 23मुखिया शबनम खातुनफोटो – 13 कोडपी 24लोकन सोनारफोटो – 13 कोडपी 26महबूब मियांफोटो – 13 कोडपी 31चंदवारा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement