27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके़ सब्जियों की महंगाई से गरीब व मध्यम वर्ग परेशान

ओके़ सब्जियों की महंगाई से गरीब व मध्यम वर्ग परेशान आम लोग अब हरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं13 हैज8 में डेली मार्केट में सब्जी खरीदारी करते 13 हैज 9 में गोभी व बैगन खरीदते लोगहजारीबाग. किसान व सब्जी खरीदार दोनों परेशान हैं. सब्जी बाजार में हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. […]

ओके़ सब्जियों की महंगाई से गरीब व मध्यम वर्ग परेशान आम लोग अब हरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं13 हैज8 में डेली मार्केट में सब्जी खरीदारी करते 13 हैज 9 में गोभी व बैगन खरीदते लोगहजारीबाग. किसान व सब्जी खरीदार दोनों परेशान हैं. सब्जी बाजार में हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. गरीब व मध्यम वर्ग के लोग हरी सब्जी खरीदने में असमर्थ हो रहे हैं. पर्व के मौके पर सब्जियों की कीमत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. महंगाई के कारण गरीब, मजदूर ही नहीं बल्कि समाज का हर वर्ग के लोग परेशान दिख रहे हैं. हजारीबाग डेली मार्केट में सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि ऊंचे दाम पर सब्जी खरीद रहे हैं. वहीं गांव से आनेवाले किसान व सब्जी विक्रेता गाड़ी का भाड़ा और हर सामान की कीमत बढ़ने की दुहाई दे रहे हैं. खेतों में सब्जी के बीज, खाद, पटवन व मजदूरी सभी की कीमत बढ़ी है. सरकार सिर्फ ब्यानबाजी ही कर रही है. किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. ताकि किसान कम लागत में फसल उगा सके. हजारीबाग डेली मार्केट में सब्जी के दाम में उछालसब्जी दाम किलो मेंफूलगोभी 30 रुपयेपत्ता गोभी 15 रुपयेटमाटर 25 रुपयेभिंडी 30 रुपयेकद्दू 16 रुपयेहरी मिर्च 40 रुपयेपत्ता प्याज 40 रुपयेधनिया पत्ता 70 रुपयेलहसुन 80-100 रुपयेप्याज 50 रुपयेखीरा 16 रुपयेबीट 40 रुपयेफ्रेंचबीन 40 रुपयेपालक 20 रुपयेमेथी 50 रुपयेबोदी 25 रुपयेबैगन 25 रुपयेकरैला 30 रुपयेओल 25 रुपयेकच्चू 20 रुपयेगाजर 120 रुपयेनेनुआ 20 रुपयेशिमला मिर्च 50 रुपयेपरवल 30 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें