विद्या विकास समिति का दबदबा 28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताप्रतियोगिता का समापन आजफोटो : बाधा दौड़ में शामिल खिलाड़ी 13 सीएच 5 में व पुरस्कार के साथ विजेता खिलाडी 6 में़ चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन मंगलवार को विद्या विकास समिति झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा़ प्रतियोगिता में लोक शिक्षा समिति उत्तरी बिहार, भारती शिक्षा समिति दक्षिणी बिहार व विद्या विकास समिति झारखंड के 230 प्रतिभागी शामिल हुए़ इस मौके पर संभाग निरीक्षक व कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रमुख गोपेश घोष ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख मोतीलाल अग्रवाल, बनवासी शिक्षा के प्रांत प्रमुख निरज लाल, इंदुमती टिबड़ेवाल के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी, सुरेंद्र झा, मुकुंद बिहारी झा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार वर्मा आदि थे़ समापन बुधवार को होगा़ प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी नवंबर 2015 में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे़ सफल प्रतिभागी 100 मीटर दौड़ में विद्या विकास समिति की पुष्पलता मुर्मू प्रथम, कृतिका कुमारी द्वितीय, भारती शिक्षा की जूही सिंह तृतीय व लोक शिक्षा की आंचल कुमारी चौथे स्थान पर रही. 800 मीटर में विद्या विकास समिति की प्रियंका कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, लोक शिक्षा समिति की ऋषु कुमारी तृतीय व स्वाति राज चौथे स्थान पर रही. 3000 मीटर में विद्या विकास समिति की प्रियंका कुमारी प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय व भारती शिक्षा समिति की प्रियंका यादव तृतीय रही. लंबी कूद में विद्या विकास समिति की पुष्पलता मुर्मू, भारती शिक्षा की गीता कुमारी, विद्या विकास की काजल कुमारी व भारती शिक्षा की आकांक्षा कुमारी ने सफलता हासिल की. ऊंची कूद में लोक शिक्षा की रीचा कुमारी, विद्या विकास की अंतिमा उरांव, सुहासनी तिवारी व भारती शिक्षा की जूही सिंह सफल रही़ इसके अलावा ट्रिपल जंप, शॉट-पुट, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिता में भी विद्या विकास समिति के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया़
BREAKING NEWS
Advertisement
वद्यिा विकास समिति का दबदबा
विद्या विकास समिति का दबदबा 28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताप्रतियोगिता का समापन आजफोटो : बाधा दौड़ में शामिल खिलाड़ी 13 सीएच 5 में व पुरस्कार के साथ विजेता खिलाडी 6 में़ चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन मंगलवार को विद्या विकास समिति झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement