29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली, पानी व सड़क की स्थिति नहीं सुधरी

बिजली, पानी व सड़क की स्थिति नहीं सुधरी 6कोडपी11बंद पड़ा ढाब स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र.6कोडपी12जर्जर सड़क की नहीं सुधरी स्थिति.6कोडपी13रामलाल यादव.6कोडपी14सुरेश साव.6कोडपी15विनोद कुमार.6कोडपी16सुशीला देवी.पंचायत वाॅच : ढाब पंचायतआबादी : 3070मतदाता : 1764ढाब में सड़कों की स्थिति भी जर्जर, जरूरत मंद को नहीं मिला योजनाओं का लाभकॉमन इंट्रोगांव की सरकार को एक बार फिर से चुनने […]

बिजली, पानी व सड़क की स्थिति नहीं सुधरी 6कोडपी11बंद पड़ा ढाब स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र.6कोडपी12जर्जर सड़क की नहीं सुधरी स्थिति.6कोडपी13रामलाल यादव.6कोडपी14सुरेश साव.6कोडपी15विनोद कुमार.6कोडपी16सुशीला देवी.पंचायत वाॅच : ढाब पंचायतआबादी : 3070मतदाता : 1764ढाब में सड़कों की स्थिति भी जर्जर, जरूरत मंद को नहीं मिला योजनाओं का लाभकॉमन इंट्रोगांव की सरकार को एक बार फिर से चुनने का वक्त आ गया है. पांच वर्ष पूर्व जिस उम्मीद से लोगों ने पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया, वो उम्मीद कहां तक हुई पूरी और कौन सी उम्मीद रह गयी अधूरी. क्या किये गये थे वादे और कौन से वादे रह गये अधूरे. इसी की पड़ताल के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वाॅच. आज पढ़िए डोमचांच प्रखंड की ढाब पंचायत की रिपोर्ट. प्रतिनिधि, डोमचांच ढाब पंचायत में न तो सड़कों की स्थिति पूरी तरह सुधरी और न ही पेयजल व बिजली की समस्या का निदान हुआ. गरमी में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. चापानल खराब हाेने पर लोगों को नदी का पानी पीना पड़ता है. बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति भी ठीक नहीं है. पंचायत में उच्च विद्यालय तो हैं पर प्राथमिक शिक्षा का हाल बुरा है. गोरियाडीह विद्यालय में 190 छात्रों पर दो ही शिक्षक हैं. पंचायत में बने दो उप स्वास्थ्य केंद्रों में एक हमेशा बंद रहता है. दूसरे का भी लाभ कभी-कभार ही ग्रामीणों को मिलता है. लोगों ने बताया कि मुखिया के प्रयास से पानी टंकी तो लगी पर आधे घंटे ही पानी की आपूर्ति की जाती है. गोरियाडीह निवासी सुरेश साव ने कहा कि पंचायत में शिक्षा व स्वस्थ्य की बेहतर सुविधा नहीं है. हमें 18 किलोमीटर दूर डोमचांच जाना पड़ता है. ढाब निवासी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जरूरतमंदों को इंदिरा आवास नहीं मिला. शौचालय निर्माण कार्य भी पूरी तरह नहीं हो पाया है. भजवा जाने वाली रोड की स्थिति खराब है. समाजसेवी रामलाल यादव ने कहा कि विकास कार्य पूरे नहीं हुए हैं. वृद्धा पेंशन सही व्यक्ति को नहीं मिल रही. विकास के कई कार्य करवाए : मुखियामुखिया सुशीला देवी ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराये गये हैं. पांच चापानल लगवाया़ 60 लोगों को वृद्धापेंशन का लाभ मिल रहा है. आठ कूप का निर्माण कराया गया है. कुछ कार्य अधूरे रह गये है़ं. जनता अगर दोबारा मौका देती है, तो उसे भी पूर्ण करा लिया जायेगा.कई कार्य नहीं हुए : मूर्ति देवीपिछले चुनाव में उम्मीदवार रही मूर्ति देवी ने कहा कि पंचायत की अधिकतर जनता मुलभूत सुविधाओं से जूझ रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति खराब है. कुछ लोगों तक विकास कार्य सिमट कर रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें