शराब बनाने के 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया10 क्विंटल से अघिक जावा महुआ भी बरामद5 हैज 5 में अवैध शराब की भट्ठी5 हैज 6 में शराब बनाने का सामान बाहर फेंकते5 हैज 7 में शराब बनाने के लिए तैयार जावा महुआ5 ह़ैज 8 में अवैध शराब को नष्ट करते इंस्पेक्टर खुर्शीद आलमकटकमसांडी. थाना क्षेत्र के बेलरगड्डा में शराब की लगभग 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.10 क्विंटल से अघिक जावा महुआ भी बरामद हुआ. पुलिस ने सभी जावा महुआ को वहीं नष्ट कर दिया. पेलावल अंचल इस्पेक्टर खुशीद आलम, जेएसआइ सुखदा मुर्मू के नेतृत्व में छापामारी की गयी.शराब व जावा बरामद हुआ : बेलरगड्डा गांव के कैलाश महतो (पिता जगदीश महतो), संतोष मेहता (पिता छत्रधारी मेहता), अशोक साव (पिता स्व जीतन साव), नरसिंह महतो (पिता स्व रामेश्वर मेहता), पांडेय मेहता (पिता खुशलाल मेहता) समेत कई घरों से शराब के साथ जावा महुआ बरामद हुआ.चिह्नित गांवों में हुई छापामारी : इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने कहा कि कटकमसांडी व कटकमदाग क्षेत्र के चिह्नित गांव में छापामारी अभियान चलाया गया है. पुलिस ने दारू बनानेवाले व बेचनेवाले को चिह्नित कर लिया है. जैलमा गांव के गुरदयाल के घर से 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. महुआ शराब की भट्ठी भी नष्ट की गयी है. कटकमसांडी के बहिमर बरगड्डा में भी पूर्व में छापामारी अभियान चलाया गया था. जिसमें कई भट्ठियों को नष्ट किया गया था. इन पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.धड्डले से बनायी जा रही थी शराब : कटकमसांडी थाना मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर स्थित है बेलरगड्डा गांव. जहां भारी मात्रा शराब बनाने का धंधा जोरों से चल रहा था. यहां से बनी शराब हजारीबाग के लाइन होटलों एवं आसपास लगनेवाले बाजार में बेचा जाता है. ग्रामीण युवक इसके आसानी से शिकार हो रहे हैं. उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
Advertisement
शराब बनाने के 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया
शराब बनाने के 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया10 क्विंटल से अघिक जावा महुआ भी बरामद5 हैज 5 में अवैध शराब की भट्ठी5 हैज 6 में शराब बनाने का सामान बाहर फेंकते5 हैज 7 में शराब बनाने के लिए तैयार जावा महुआ5 ह़ैज 8 में अवैध शराब को नष्ट करते इंस्पेक्टर खुर्शीद आलमकटकमसांडी. थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement