टंडवा में उग्रवादियों व अपराधियों की गतिविधि बढ़ी, पुलिस सतर्कअब तक माओवादी, जेपीसी व झारखंड टाइगर ग्रुप के कई उग्रवादी गिरफ्तारकोल परियोजना में वर्चस्व को लेकर बढ़ी सक्रियता चतरा़ टंडवा थाना क्षेत्र में उग्रवादी व अपराधियों की गतिविधि बढ़ गयी हा. जिससे कोयला व्यवसाय, ठेकेदारों व आम लोगों में दहशत है़ कोल परियोजना आम्रपाली, मगध व एनटीपीसी में अपना वर्चस्व जमाने को लेकर उग्रवादी व अपराधी इन दिनों काफी सक्रिय हो गये है. हालांकि पुलिस ने कई उग्रवादी व अपराधियों को पकड़ जेल भेज दिया है़ पुलिस गिरफ्त में आये माओवादी व झारखंड टाइगर ग्रुप के उग्रवादियों ने उक्त कोल परियोजना के ठेकेदारों व व्यवसायियों को निशाना बनाने की बात स्वीकारी है़ इतना ही नहीं मोबाइल के जरिये लेवी की भी मांग व लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है़ अबतक टंडवा से कई माओवादी, जेपीसी व झारखंड टाइगर ग्रुप के कई लोग पकड़े जा चुके है. माओवादी जोनल कमांडर श्रवण जी के करीबी राकेश सिंह, लवलेश गंझू, विश्वजीत यादव, सुनील यादव, यशवंत कुमार सिंह, जेपीसी के जोनल कमांडर रौशन जी उर्फ संतोष व झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजू साव, किशुन नायक व संतोष कुमार सोनी को पुलिस गिरफ्तार किया है़ इसके अलावा कई अपराधी भी हथियार के साथ पकड़े गये है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बतया कि टंडवा में किसी भी उग्रवादी व अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा़ विशेष छापामारी दस्ता क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर लगाये हुए है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टंडवा में उग्रवादियों व अपराधियों की गतिविधि बढ़ी, पुलिस सतर्क
टंडवा में उग्रवादियों व अपराधियों की गतिविधि बढ़ी, पुलिस सतर्कअब तक माओवादी, जेपीसी व झारखंड टाइगर ग्रुप के कई उग्रवादी गिरफ्तारकोल परियोजना में वर्चस्व को लेकर बढ़ी सक्रियता चतरा़ टंडवा थाना क्षेत्र में उग्रवादी व अपराधियों की गतिविधि बढ़ गयी हा. जिससे कोयला व्यवसाय, ठेकेदारों व आम लोगों में दहशत है़ कोल परियोजना आम्रपाली, मगध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement