13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30़ 80 करोड़ की योजना पारित

30़ 80 करोड़ की योजना पारित जिला परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक अंत्योदय लाभुकों को हर माह 35-35 किलो मिलेगा अनाज स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश कार्य में लापरवाही बरतने पर डीइओ को लगायी फटकार फोटो : जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष व अन्य 3 सीएच […]

30़ 80 करोड़ की योजना पारित जिला परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक अंत्योदय लाभुकों को हर माह 35-35 किलो मिलेगा अनाज स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश कार्य में लापरवाही बरतने पर डीइओ को लगायी फटकार फोटो : जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष व अन्य 3 सीएच 1 में , उपस्थित जिप सदस्य 2 में.प्रतिनिधि, चतरा जिला परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक शनिवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में 14वें वित्त आयोग के तहत 30 करोड़ 80 लाख की योजना पारित की गयी़ वहीं अंत्योदय के 38,810 लाभुकों को हर माह 35-35 किलो अनाज व खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 8,54,866 व्यक्ति को हर माह पांच-पांच किलो अनाज देने पर सहमति बनी़ मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू,डीडीसी बिरसाय उरांव आदि मौजूद थे़ इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएस को स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ कृषि विभाग को मकई व धान की खेती की जांच कर क्षतिपूर्ति की जानकारी सरकार को देने को कहा गया़ आपदा प्रबंधन को अागजनी व बारिश में हुई क्षति का आकलन कर एक सप्ताह के अंदर अनुदान का वितरण करने का निर्देश दिया़ डीएसडब्ल्यूओ को आंगनबाड़ी केंद्रों से मिली शिकायत को दूर करने को कहा गया़ प्रतापपुर के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने पर डीडीसी ने डीइओ को फटकार लगायी़ मामले की जांच का निर्देश एसडीओ व डीएसइ को दिया़ डीडब्ल्यूओ को आवासीय विद्यालय में शिक्षक व छात्राओं की समस्या शीघ्र दूर करने को कहा गया़ डीवीसी द्वारा जिले में किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य पर सदस्यों ने असंतोष जताते हुए डीवीसी के पदाधिकारियों के खिलाफ सरकार को पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया़ मत्स्य विभाग को मछुआरों के आवास की जांच एक सप्ताह के अंदर करने व पशुपालन विभाग को समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़बैठक में ये थे मौजूद बैठक में जिप सदस्य बनवारी साव, अनीता देवी, सुनीता भारती, यशोदा देवी, बबलू सिंह, पृथ्वी गंझू, रीना देवी, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद, डीइओ मुक्ति रानी, डीएसइ अखिलेश चौधरी, जिला अभियंता रामकुमार सिंह, डीडब्ल्यूओ भोला नाथ लागुरी, डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नांडीस, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, सूरज साव आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें