11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार विकास विरोधी: प्रदीप यादव

रघुवर सरकार विकास विरोधी: प्रदीप यादव फोटो – 03सीएच 5 में प्रेस वार्ता करते प्रदीप यादवझारखंड की मास्टर की अमित शाह के पासअब तक स्थानीय नीति लागू नहीं की गयीउद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही राज्य सरकारप्रतिनिधि, चतरा राज्य में 14 वर्ष में पहली बार बहुमत की सरकार बनी है़ अब तक जितनी भी सरकारें बनीं, […]

रघुवर सरकार विकास विरोधी: प्रदीप यादव फोटो – 03सीएच 5 में प्रेस वार्ता करते प्रदीप यादवझारखंड की मास्टर की अमित शाह के पासअब तक स्थानीय नीति लागू नहीं की गयीउद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही राज्य सरकारप्रतिनिधि, चतरा राज्य में 14 वर्ष में पहली बार बहुमत की सरकार बनी है़ अब तक जितनी भी सरकारें बनीं, उसमें रघुवर सरकार सबसे निकम्मी, भ्रष्ट्राचार व विकास विरोधी है.उक्त बातें शनिवार को झाविमो के महासचिव सह विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कही़ उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की मास्टर की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पास है़ श्री शाह उक्त चाबी के माध्यम से खिलौने की तरह सरकार को नचा रहे है़ं भाजपा सरकार ने सदन में सरकार बनने के बाद तीन महीने के अंदर स्थानीय नीति लागू करने की बात कही थी, लेकिन आज तक लागू नहीं की़ इसका खामियाजा यहां के शिक्षित बेरोजगार युवकों को उठाना पड़ रहा है़ सरकारी नौकरी में यूपी, बिहार, बंगाल व ओड़िशा के लोग शामिल हो रहे हैं.सचिवालय सहायक की नियुक्ति में 76 प्रतिशत बच्चे बाहर के थे़ अब राज्य सरकार चौकीदार की बहाली में भी प्रतियोगिता करा रही है़ उन्होंने सरकार से राज्य में अविलंब स्थानीय व नियोजन नीति लागू करने की मांग की़ श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण दे रही है़ इस वर्ष बड़े पैमाने पर चीनी व बीज घोटाला किया गया़ इस कारण किसानों को तीगुने दाम पर बीज खरीदने पड़े़ बारिश नहीं होने से राज्य के अधिकांश जिलों में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ लेकिन सरकार द्वारा अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है़ सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है़ मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील भी थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें