Advertisement
भाकपा ने किया रोड जाम
जयनगर-कोडरमा मुख्य मार्ग पेठियाबागी चौक पर एक घंटा जाम रखा जयनगर : विभिन्न सवालों को लेकर भाकपा अंचल परिषद ने बुधवार को जयनगर-कोडरमा मुख्य मार्ग को पेठियाबागी चौक पर एक घंटा तक जाम रखा. सीओ बालेश्वर राम व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की पहल पर वार्ता का आश्वासन मिलने पर जाम हटाया़ जाम के कारण […]
जयनगर-कोडरमा मुख्य मार्ग पेठियाबागी चौक पर एक घंटा जाम रखा
जयनगर : विभिन्न सवालों को लेकर भाकपा अंचल परिषद ने बुधवार को जयनगर-कोडरमा मुख्य मार्ग को पेठियाबागी चौक पर एक घंटा तक जाम रखा.
सीओ बालेश्वर राम व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की पहल पर वार्ता का आश्वासन मिलने पर जाम हटाया़ जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. जाम में कई स्कूल बस भी फंसी रही़ थी.
जाम स्स्थल पर अंचल मंत्री अर्जुन यादव की अध्यक्षता में सभा हुई. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व किसान विरोधी है और पूजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है.
अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. जिले के किसान सुखाड़ के साथ-साथ यूरिया की कालाबाजारी से परेशान हैं. लोगों को खाद्य सुरक्षा बिल का लाभ नहीं मिल रहा है. बीपीएलधारकों काे एलपीजी गैस का कनेक्शन नहीं मिल रहा है. चंद्रदेव सिंह ने कहा कि डीलर राशन व केराेसिन की कालाबाजारी कर रहे हैं.
दाखिल-खारिज में पैसे का खेल चल रहा है. सभा को कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक, सहायक जिला मंत्री पुरुषोत्तम यादव, महेश सिंह, शमीम खान आदि ने संबोधित किया. मौके पर ब्रह्मदेव शर्मा, मो शहजाद, रामेश्वर चौधरी, हरि पासवान, कासिम खान, गोविंद रजवार, बसमतिया देवी, किशोर चौधरी, जंग बहादुर सिंह, सुधीर गिरि, महावीर रजक, रामजनम सिंह, नंदलाल पंडित, राजेंद्र रजक, राम कुमार यादव, सहदेव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement