Advertisement
भूमि सुधार कर्मचारी संघ ने धरना दिया
सरकार की गलत नीतियों से मांगें पूरी नहीं हुई, विरोध में हजारीबाग : भूमि सुधार कर्मचारी संघ ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपा. धरना की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने […]
सरकार की गलत नीतियों से मांगें पूरी नहीं हुई, विरोध में
हजारीबाग : भूमि सुधार कर्मचारी संघ ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपा.
धरना की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने की. मौके पर महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. वर्ष 2012 में संघ ने आंदोलन किया था. जिसमें उनकी दो मांग पूरी हुई थी.
शेष मांग अब तक पूरी नहीं की गयी है. हालांकि संघ ने सरकार से इस संबंध में कई बार वार्ता की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों को उनके अधिकारी प्रताड़ित करते हैं. धरना को उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, शशिभूषण सिंह, हिम्मतलाल महतो, एनुल हक, सुरेश राम, विक्रम महली, विजय टोप्पो, अमर सिन्हा, चंचल किशोर, ग्रैब्रियल हेंब्रोम, अनिल कुमार, किशोर प्रसाद, कृष्ण मोहन, भरत कुमार सिन्हा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
क्या है मांगें
राजस्व सेवा संवर्ग का अविलंब गठन किया जाये,अंचल निरीक्षकों की सीधी नियुक्ति पर रोक लगायी जाये, अंचल निरीक्षकों का पद राजस्व कर्मचारियों को प्रोन्नति देकर भरा जाये, बेसिक वेतन में ग्रेड पे में 2800 रुपये करने समेत कई मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement