10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… कार्मेल स्कूल की शिक्षा मील का पत्थर: सिस्टर रिया

माउंट कार्मेल स्कूल का स्थापना मना15 हैज4 में दीप प्रज्वलित करतीं कार्मेल की धर्म बहनें.14 हैज 5 में नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं.हजारीबाग. माउंट कार्मेल स्कूल का स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इसकी शुरुआत दीप जला कर की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर रिया ने कार्मेल के जीवन व मदर बेरोनिका के जीवन पर प्रकाश […]

माउंट कार्मेल स्कूल का स्थापना मना15 हैज4 में दीप प्रज्वलित करतीं कार्मेल की धर्म बहनें.14 हैज 5 में नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं.हजारीबाग. माउंट कार्मेल स्कूल का स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इसकी शुरुआत दीप जला कर की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर रिया ने कार्मेल के जीवन व मदर बेरोनिका के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कार्मेल टेंपल, कार्मेल जरनी है, कार्मेल माउंटेन है, कार्मेल गार्डेन है. कार्मेल स्कूल की शिक्षा मील का पत्थर साबित हुआ है. इस दौरान स्कूल क ी छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य से कार्यक्रम तो आकर्षक बनाया. मौके पर सुपीरियर सिस्टर कार्मिन मारी, संयोजिका सिस्टर प्रमोदिनी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर अलबेला सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. टॉपरों को सम्मानित किया: सिस्टर रिया ने कार्मेल बालिका स्कूल आइसीएसइ बोर्ड व कार्मेल हाईस्कूल झारखंड बोर्ड की पांच टॉपरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. समामनित होनेवालों में करुणा, अदिबा इलियास, ऋषिका, बुशरा फिरदौस, श्वेता, मानसी नौसीन सबा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें