हजारीबाग. अमनारी रोड सिलवार स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल का उदघाटन 17 जुलाई को होगा. हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरके गुप्ता व रवींद्र कुमार राणा ने बताया कि हॉस्पिटल 24 घंटे खुला रहेगा. इस अस्पताल में सभी प्रकार का ऑपरेशन व इलाज कुशल चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा. प्रसव के लिए विशेष सुविधा है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है.
यहां सभी प्रकार की जांच होगी. बच्चों को वारमर एवं फोटोथेरेपी आइसीयू की भी सुविधा उपलब्ध है. 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को देखते हुए खोला जा रहा है. डॉ गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा.