19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 विद्यार्थियों का चयन फाइव स्टार होटल में

7हैज3 में- जानकारी देतीं निर्देशिका व अन्य. श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों को दिला रहा है रोजगार हजारीबाग. हजारीबाग देवांगना चौक कोर्रा स्थित श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 32 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होटल ताज, रेडिसन ब्लू, ली मैरिडियन, द लीला में हुआ है. इसकी जानकारी निर्देशिका मिस्टू गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि […]

7हैज3 में- जानकारी देतीं निर्देशिका व अन्य. श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों को दिला रहा है रोजगार हजारीबाग. हजारीबाग देवांगना चौक कोर्रा स्थित श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 32 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होटल ताज, रेडिसन ब्लू, ली मैरिडियन, द लीला में हुआ है. इसकी जानकारी निर्देशिका मिस्टू गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधा से लैस यह संस्थान मैट्रिक से स्नातक के विद्यार्थियों को छह माह, एक वर्ष का डिप्लोमा, तीन वर्षों का स्नातक एवं दो वर्षों का एमबीए इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कराती है. यही कारण है कि यहां पढ़ाई खत्म करते ही विद्यार्थियों का प्लेसमेंट बड़े-बड़े होटलों में हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में नौकरी की इच्छा रखनेवाले विद्यार्थियों को भारतीय, कांटिनेंटल एवं बेकरी आइटम बनाने की ट्रेनिंग पांच सितारा होटल, विदेश से आये शेफ से दिलाया जा रहा है. संस्थान के प्राचार्य कमरूल होदा ने बताया कि पांच सितारा होटल में नौकरी करने की दक्षता प्राप्त करने के लिए पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल के अलावा स्पोकेन इंगलिश, फ्रेंच, व्यक्तिगत विकास, साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन, प्रेजेंटेशन, बॉडी लैंगवेज, एटिकेट्स एवं मैनर्स की स्पेशल कक्षाएं नि:शुल्क करायी जा रही है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लोन एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है. नि:शुल्क हॉस्टल की भी सुविधा दी जा रही है. परामर्श के लिए 8271729999 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें