दो करोड़ की लागत से हुई है मरम्मत7 केरेडारी 2 में टूट रही सड़क.केरेडारी. टंडवा-बड़कगांव मुख्य पथ जर्जर होने लगा है. सड़क को मरम्मत किये पांच साल भी नहीं बीता है. सड़क पर अनेक छोटे बड़े गड्ढे हो गये हैं. पिच जहां-तहां से उखड़ने लगी है. सड़क की गिट्टी बाहर निकल गयी है. वाहनों के आने-जाने में परेशानी हो रही है. निकल गयी पूरी राशि: कोदवे मुख्य पथ की मरम्मत दो करोड़ की लागत से हुई है. एक महीना भी नहीं बीता औैर सड़क जर्जर होने लगी है. पूरी राशि निकल गयी है. मरम्मत का काम सरस्वती एवं सागर कंस्ट्रशन ग्रुप ने कराया है.38 वर्ष पहले बनी थी सड़क : टंडवा-कोदवे मुख्य पथ 38 वर्ष पहले 1976-77 मंे बना था. इस बीच दो बार मरम्मत एवं चौड़ीकरण का काम किया गया. इस पथ से रांची, चतरा, हजारीबाग,सिमरिया, बचरा,राय,खेलारी तथा रामगढ़ के लिए सैकड़ों वाहन प्रतिदिन आना-जाना करते हैं.कहां-कहां उखड़ी है सड़क : केरेडारी मेन गेट के सामने, कोदवे के अलावे गर्री कला, राजाबागी,महटिकरा,बड़कागांव नदी पार समेत कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.क्या कहते हैं लोग : राकेश कुमार, विनोद कुमार एवं विकास कुमार ने कहा कि यह विभागीय लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने कंपनी द्वारा उपयोग किये गये सामग्री की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक ही माह में उखड़ने लगी सड़क
दो करोड़ की लागत से हुई है मरम्मत7 केरेडारी 2 में टूट रही सड़क.केरेडारी. टंडवा-बड़कगांव मुख्य पथ जर्जर होने लगा है. सड़क को मरम्मत किये पांच साल भी नहीं बीता है. सड़क पर अनेक छोटे बड़े गड्ढे हो गये हैं. पिच जहां-तहां से उखड़ने लगी है. सड़क की गिट्टी बाहर निकल गयी है. वाहनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement