पदमा. सभी पंचायत मुख्यालय को इंटरनेट से जोड़ने के लिए पदमा प्रखंड में पावर ग्रेड कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड केबुल लगाने के काम में भारी अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि केबुल पाइप लगाने के लिए कंपनी ने जेसीबी मशीन से सड़क किनारे गड्ढा खोद कर पाइप डालने के बाद जैसे-तैसे मिट्टी भराई कर छोड़ दिया.
जिससे बरसात के पहले बारिश में ही सड़क के किनारे बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है. जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. प्रखंड मुख्यालय के सामने से लेकर पदमा ओपी तक ही दर्जनों गड्ढे हो गये हैं. कंपनी सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर लगा कर छोड़ दिया है. केबुल लगाने के बाद सड़क से मिट्टी झाड़ू लगा कर पूरा साफ करना है. बीएसएनएल के अधिकारियों ने पूछने पर पावर ग्रेड द्वारा काम करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.