चौपारण. प्रखंड के ग्राम बहेरा से एक प्रेमिका संग प्रेमी के फरार होने का मामला थाना पहुंचा. घटना शनिवार की है. इस संबंध में न्याय की गुहार लगाने मंगलवार को प्रेमी आबित भुइयां पिता स्व वृक्ष भुइयां की मां थाना पहुंची. उसने पुलिस से गुहार लगायी है कि उसके बेटे को प्रेमिका के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वह दैनिक मजदूरी कर घर-परिवार का भरण-पोषण करती है. आये दिनों की तरह शनिवार को वह मजदूरी करने गयी थी. उस समय उसका बेटा आबीत भुइयां घर पर ही था. जब शाम को घर लौटी तो पता चला की आबीता गांव के ही एक युवती के साथ फरार हो गया है. खोजबीन में चार दिनों के बाद भी फरार प्रेमी-पे्रमिका का कोई पता नहीं चल सका है. गांव वालों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस मामले क ी जांच कर रही है.