हजारीबाग . लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में निगरानी की कार्रवाईइनकी गिरफ्तारीएकाउंटेंट क्लर्क ब्रजेश कुमारकैशियर प्रशांत कुमार24 हैज 12में- निगरानी द्वारा पकड़े गये लघु सिंचाई विभाग के क्लर्क व कैशियर.प्रतिनिधि, हजारीबागनिगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को लघु सिंचाई प्रमंडल हजारीबाग के एकाउंटेंट क्लर्क ब्रजेश कुमार और कैशियर प्रशांत कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. दोपहर एक बजे निगरानी विभाग की 15 सदस्यीय टीम हीराबाग चौक स्थित लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय पहुंची. वहां घूस की राशि गिनते दोनों को घर-दबोचा. निगरानी डीएसपी ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद टीम गठित कर लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग पहुंच कर एक लाख रुपये घूस लेते दोनों कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा गया.ठेकेदार ने की थी शिकायतसाधना कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुरेश कॉलोनी निवासी आशीष कुमार ने निगरानी कोषांग हजारीबाग में शिकायत दर्ज करायी थी. ठेकेदार आशीष कुमार झरपो राकुंड नाला पर 20 लाख का चेक डैम बना रहा है. डैम का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. ठेकेदार को 7.20 लाख का भुगतान हुआ है. शेष 11 लाख रुपये के भुगतान के लिए एक लाख रुपये घूस मांगी गयी थी. ठेकेदार आशीष ने कार्यालय जाकर एकाउंटेंट क्लर्क ब्रजेश कुमार को एक लाख रुपये दिया. ब्रजेश कुमार ने रुपये गिनने के लिए कैशियर प्रशांत कुमार को दिया. इसी बीच निगरानी की टीम ने दोनों को धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपियों के हाथ को पानी में डुबाया गया, पानी का रंग लाल हो गया. सूचक आशीष ने बताया कि कुछ दिन पहले भी 7.50 लाख रुपये के भुगतान के लिए दोनों क्लर्क ने एक लाख रुपये घूस लिये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्लर्क व कैशियर एक लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार
हजारीबाग . लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में निगरानी की कार्रवाईइनकी गिरफ्तारीएकाउंटेंट क्लर्क ब्रजेश कुमारकैशियर प्रशांत कुमार24 हैज 12में- निगरानी द्वारा पकड़े गये लघु सिंचाई विभाग के क्लर्क व कैशियर.प्रतिनिधि, हजारीबागनिगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को लघु सिंचाई प्रमंडल हजारीबाग के एकाउंटेंट क्लर्क ब्रजेश कुमार और कैशियर प्रशांत कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement