19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11000 व 440 वोल्ट बिजली के तार

कई स्थानों पर पेड़ों से सटे हैं हजारीबाग : शहर में बिजली का 11 हजार वोल्ट का खुला तार कम से कम 100 पेड़ों से सट गया है. बिजली का 440 वोल्ट का खुला तार 200 से अधिक पेड़ों से सट गया है. शहर के 32 वार्डो के विभिन्न मुहल्लों में तीन फेज के लिए […]

कई स्थानों पर पेड़ों से सटे हैं

हजारीबाग : शहर में बिजली का 11 हजार वोल्ट का खुला तार कम से कम 100 पेड़ों से सट गया है. बिजली का 440 वोल्ट का खुला तार 200 से अधिक पेड़ों से सट गया है. शहर के 32 वार्डो के विभिन्न मुहल्लों में तीन फेज के लिए एलटी लाइन में भी गार्ड वायर नहीं लगा है.

थोड़ी बारिश हवा चलते ही शहर अंधेरे में डूब जाता है. इसके पीछे बिजली के तार का टूटना, एक तार का दूसरे तार में सटने से शॉर्ट सर्किट होना मुख्य वजह बनता है.

प्रस्ताव आने पर कटेगा पेड़ : पूर्वी डीएफओ अजीत कुमार ने बताया कि शहर में सड़क के किनारे नगर पर्षद, पीडब्ल्यूडी के अधीन पेड़ आते हैं. इन विभागों से काटने का प्रस्ताव आयेगा तो वन विभाग पेड़ों को कटवा देगी. इन प्रस्तावों का भौतिक सत्यापन वन विभाग करती है.

प्रस्ताव भेजा जायेगा : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने कहा कि शहर में हराभरा पेड़ जो बिजली के तार से सट गया है. उसकी दो फीट तक टहनी की छटाई कराते हैं. सूखा पेड़ कटवाने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजते हैं. शहर में कई पेड़ सूखे हुए हैं. इसका प्रस्ताव विभाग से भेजा जायेगा.

घरों के छत से गुजरा तार : शहर वासियों की ओर से भी कई शिकायतें बिजली विभाग में की गयी है. 11 हजार वोल्ट और 440 वोल्ट बिजली के तार कई घरों के छतों से गुजरा है. इससे भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. मिल्लत कॉलोनी और कोलघटी मंडई चौक समेत कई मुहल्ले में रहनेवाले लोग छत पर कोई जाये नहीं इसके लिए ऊपरी तल्ले के रास्ते पर ताला तक लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें