11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की टॉपर छात्राएं सम्मानित

चौपारण : प्रखंड के ग्राम मानगढ़ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ममता कुमारी विद्यालय टॉपर रहीं. इन्होंने गणित विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्रखंड टॉपर बनी नेहा प्रवीण के साथ-साथ गणित विषय […]

चौपारण : प्रखंड के ग्राम मानगढ़ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ममता कुमारी विद्यालय टॉपर रहीं. इन्होंने गणित विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्रखंड टॉपर बनी नेहा प्रवीण के साथ-साथ गणित विषय की शिक्षिका ज्योति राणा एवं शिक्षक निरंजन ठाकुर सहित कई छात्राओं को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि कस्तूरबा गांधी के तमाम छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. कांग्रेस आबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद भगत ने कहा कि मानव जीवन का अमूल्य रत्न है शिक्षा. लगन से पढ़ाई करनेवाले बच्चों को मंजिल तक पहुंचने में कोई भी अड़चने रोक नहीं सकती. वार्डेन अख्तरी खातून ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना विद्यालय का उद्देश्य है. मौके पर शांति माग्रीता कुजूर, वाल्मीकि, मुन्नी कुमारी, सुधीर कुमार, सुबोध कुमार, बालेश्वर कुमार, लवकेश कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, राजेश कुमार, मो जावेद, महताब आलम, मुकेश कुमार, विकास कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें