हजारीबाग : नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद देव बने. उपाध्यक्ष पद के मतदान में 15 वोट उन्हें मिला. चुनाव हारनेवाले कामेश्वर उर्फ कमल गोप को 14 वोट मिले. आनंद की जीत पर वार्ड पार्षद व शहरवासियों ने खुशी जाहिर की है.
कौन हैं आनंद देव : संयुक्त बिहार में मुख्यमंत्री अब्दुल गफ्फूर के मंत्रिमंडल में कबीना मंत्री रहे तापेश्वर देव का भतीजा हैं आनंद देव. स्व नरेश देव के पुत्र हैं. इनका पुश्तैनी मकान इचाक पुनाई गांव में है. मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई पटना से की है. वर्तमान में कालीबाड़ी रोड वार्ड 13 के निवासी है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से जुड़े हुए हैं. स्व तापेश्वर देव 1952 में बगोदर से विधायक, 1969 में विधानसभा के सदस्य और 1972 में चतरा विधान सभा से विधायक रहे हैं. इनके बाद परिवार के सदस्य अशोक देव बरकट्ठा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े.
दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत की मुखिया विनीता देवी आनंद की भाभी हैं. आनंद देव वार्ड नंबर 13 से 2008 में 63 वोट से जीत कर वार्ड पार्षद बने थे. 2013 में पुन: इसी वार्ड से 471 वोट से चुनाव जीत कर वार्ड पार्षद बने हैं. पहली बार उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत गये.