हजारीबाग : हिंदू पल्स टू स्कूल में सोमवार को जिले भर के सभी कोटि उच्च विद्यालय प्राचार्यो की बैठक हुई. अध्यक्षता डीइओ राजकुमार प्रसाद ने की. बैठक में स्कूल के विकास से लेकर पढ़ाई समेत कार्यक्रम को लेकर बात हुई. प्री बोर्ड परीक्षा 2015 में सम्मिलित विद्यार्थियों से संबंधित क्रॉस लिस्ट मांगा गया. कक्षा आठ व नौ में नामांकन प्रक्रिया, आधार नंबर, विद्यार्थियों का बैंक खाता, जाति व आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट मांगी गयी. सामान्य जाति वर्ग के कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराना है. उसके लिए भी विद्यार्थियों से संबंधित बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र मांगा गया.
Advertisement
शत-प्रतिशत नामांकन करायें
हजारीबाग : हिंदू पल्स टू स्कूल में सोमवार को जिले भर के सभी कोटि उच्च विद्यालय प्राचार्यो की बैठक हुई. अध्यक्षता डीइओ राजकुमार प्रसाद ने की. बैठक में स्कूल के विकास से लेकर पढ़ाई समेत कार्यक्रम को लेकर बात हुई. प्री बोर्ड परीक्षा 2015 में सम्मिलित विद्यार्थियों से संबंधित क्रॉस लिस्ट मांगा गया. कक्षा आठ […]
स्कूल चलें, चलायें अभियान पर भी चर्चा हुई. जिसमें डीइओ ने शत-प्रतिशत नामांकन का निर्देश दिये. इंस्पायर आवार्ड स्कीम के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध कराये गये वारंट (राशि) की निकासी तथा मॉडल के प्रतिवेदन तैयारी रिपोर्ट मांगी. एचआरएमएस के अंतर्गत शिक्षक व कर्मियों की सेवा से संबंधित व्यक्तिगत आंकड़ा को अपलोड कर लोकिंग कराने से संबंधित प्रतिवेदन मांगा गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 से निकासी व व्यय पदाधिकारी से संबंधित चर्चा हुई. राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2008-09 से लेकर वर्ष 2012-13 में चयनित छात्रओं के बैंक खाता व आधार संख्या के स्थिति पर चर्चा हुई. सभी प्रधानाध्यापक व वार्डेन को ई-मेल आइडी अप-टू-डेट रखने का निर्देश डीइओ ने दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement