Advertisement
बरका पावर सब स्टेशन में लगा ट्रांसफारमर जला
बरका : बरका विद्युत पावर सब स्टेशन में लगा चलकुशा फीडर का पांच एमवीए ट्रांसफारमर सोमवार शाम जल गया. ट्रांसफारमर जल जाने से चलकुशा प्रखंड क्षेत्र समेत बरका के कई पंचायत में विद्युत समस्या गहरा गयी है. विद्युत फ्रेंचाइजी मेसर्स सीताराम प्रसाद के कर्मियों ने बताया की क्षमता से अधिक लोड हो जाने से पांच […]
बरका : बरका विद्युत पावर सब स्टेशन में लगा चलकुशा फीडर का पांच एमवीए ट्रांसफारमर सोमवार शाम जल गया. ट्रांसफारमर जल जाने से चलकुशा प्रखंड क्षेत्र समेत बरका के कई पंचायत में विद्युत समस्या गहरा गयी है. विद्युत फ्रेंचाइजी मेसर्स सीताराम प्रसाद के कर्मियों ने बताया की क्षमता से अधिक लोड हो जाने से पांच एमवीए का ट्रांसफारमर जल गया.
विद्युत विभाग के एमआरटी टीम मंगलवार को जांच के बाद ट्रांसफारमर जलने की पुष्टि की. चलकुशा प्रखंड के लिए नया फीडर बनाने के लिए मंगाये गये ट्रांसफारमर को जले ट्रांसफारमर के स्थान पर लगाने का काम किया जा रहा है. बरकावासियों ने स्थानीय विधायक प्रो जानकी यादव एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से 10 एमवीए का ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की है.
फार्म उपलब्ध कराने की मांग : विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने से संबंधित सत्यापन में काफी संख्या में लोगों का फार्म नहीं आया है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. झाविमो नेता सह मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार महतो ने सभी जरूरतमंदों के लिए फार्म उपलब्ध कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement