Advertisement
24 हजार बच्चे स्कूल से बाहर
नामांकन के लिए शिक्षा विभाग का अभियान शुरू हजारीबाग : हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूल (वर्ग एक से आठ तक ) में 24125 बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण इतनी संख्या में छह से 14 वर्ष के बच्चे स्कूल में पढ़ने के बजाय स्कूल से बाहर […]
नामांकन के लिए शिक्षा विभाग का अभियान शुरू
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूल (वर्ग एक से आठ तक ) में 24125 बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण इतनी संख्या में छह से 14 वर्ष के बच्चे स्कूल में पढ़ने के बजाय स्कूल से बाहर हैं. इसका खुलासा होने पर जिला प्रशासन हरकत में आया है. राज्य सरकार द्वारा दो दिन पहले चालू की गयी स्कूल चलें, चलायें अभियान में इन बच्चों को जोड़ने का प्रयास शुरू किया गया. यह आंकड़ा झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया है.
जागरूकता अभियान शुरू : नामांकन अधिक से अधिक हो. इसके लिए चरणबद्ध गतिविधि शुरू की गयी है. इसके तहत 20 अप्रैल को जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति एवं शिक्षक विद्यालय से बच्चों को जोड़ने के लिए घर-घर जा कर अभिभावकों से मिलेंगे. 21 अप्रैल को विद्यालय में विशेष भोजन होगा.
जिसमें छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को आमंत्रित किया जायेगा. 22 अप्रैल को विद्यालय परिसर के साथ-साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान कार्यक्रम होगा. 23 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर गठित दल द्वारा पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा. छह से 14 वर्ष के जिस बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है,वैसे बच्चों को चिति किया जायेगा. 24 तथा 25 अप्रैल को बच्चों का नामांकन होगा. 27 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्य, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन विषयों पर प्रखंड एवं जिला स्तरीय कार्यशाला होगा. दूसरे चरण में 28 अप्रैल को छात्र-छात्रओं के शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम होगा.
बेटी शिक्षा की आवश्यकता के साथ-साथ समाज में महिलाओं के विरुद्ध व्याप्त कुरीतियों को उजागर करने संबंधी नृत्य नाटिका, वाद-विवाद, चित्रंकन कार्यक्रम होंगे. 30 अप्रैल को शत-प्रतिशत नामांकन पर विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी द्वारा विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement