13 मार्च को हुई मौत, कंपनी मालिक पर हत्या का आरोप
हजारीबाग : विष्णुगढ़ के गाल्होबार टंडवा निवासी अब्दुल कयूम के पुत्र मो अफसर (30) की सऊदी अरब के दरिया रियाद में 13 मार्च को हत्या कर दी गयी. परिजनों ने कंपनी मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मो अफसर का शव पिछले 23 दिनों से सुमैसी हॉस्पिटल में रखा हुआ है.
परिजनों ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के साथ भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से न्याय की गुहार लगायी है. अफसर की पत्नी नोसाबा बानो ने भी सऊदी अरब सरकार से इंसाफ मांगा है. मो अफसर वहां मांउनटेन एलिटी एजाज कंस्ट्रक्श्न कंपनी में बुलडोजर ऑपरेटर था.
हत्या कर शव फेंकने का आरोप : मो अफसर के बड़े भाई अब्दुल गफ्फार ने बताया : मेरा भाई मार्च 2013 में सऊदी अरब गया था. वहां मांउनटेन एलिटी एजाज कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक संदह अल ओताबी के साथ हुए एकरारनामा के अनुसार बुलडोजर ऑपरेटर का काम कर रहा था. प्रत्येक माह 1500 सउदी रियाल (25, 500 रुपये) मिलता था. दो साल में स्वदेश वापसी के समय कंपनी द्वारा आने-जाने का खर्च व दो माह की छुट्टी की व्यवस्था थी. लेकिन पिछले पांच माह से कंपनी मालिक पैसा देने में आनाकानी कर रहा था. 13 मार्च को कंपनी के मालिक ने एयरपोर्ट छोड़ने के बहाने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया.
कंपनी मालिक पर संदेह
मो अफसर का एक और भाई इफ्तिखार सऊदी अरब में फहवा वाटर सप्ली कंपनी में काम कर रहा है. उसने 14 मार्च को भाई को मोबाइल से संपर्क किया. मोबाइल कंस्ट्रक्श्न कंपनी के मालिक संदह अल ओताबी ने उठाया. वह दो दिनों तक टालमटोल करता रही. 16 मार्च को फोन करने पर मालिक ने झल्लाकर कहा कि मो अफसर की मौत हो गयी है. उसने आत्महत्या कर ली है. उसका शव सुमैसी हॉस्पिटल में रखा हुआ है.
शव पर चोट के निशान
मो इफ्तिखार ने सऊदी अरब से घरवालों को बताया कि मो अफसर के कान के नीचे चोट लगी है. नाक व कान पर खून जमा है. पांव में भी जख्म हैं. गर्दन व छाती पर चोट के निशान हैं.
‘‘दुबई जा रहा हूं. सऊदी अरब सरकार से इस संबंध में बात करूंगा. यह मामला मेरे संसदीय क्षेत्र का है. मामले को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी विचार- विमर्श करूंगा. जयंत सिन्हा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री