Advertisement
हम एक थे, हैं और रहेंगे : राज्यपाल
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को विवेकानंद सभागार में हुआ. सेमिनार का विषय धर्म, नृजातीयता एवं प्रतिकार था. उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद समेत अन्य अतिथियों ने किया. उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत में विभिन्न जाति, धर्म, रंग, नस्ल […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को विवेकानंद सभागार में हुआ. सेमिनार का विषय धर्म, नृजातीयता एवं प्रतिकार था. उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद समेत अन्य अतिथियों ने किया.
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत में विभिन्न जाति, धर्म, रंग, नस्ल के लोग रहते हैं. यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है. कुछ असामाजिक तत्व धर्म व जाति का सहारा लेकर हमें बांटने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें इस देश में कामयाबी नहीं मिलती है.
यहां जाति व धर्म के नाम पर फ साद न हो इसके लिये लोगों को जागरूक होना होगा. राज्यपाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि हमलोग हम शब्द का प्रयोग करते हैं. जिसका अर्थ ह से हिंदू तथा म से मुसलिम होता है. जब बीमार आदमी को रक्त की जरूरत पड़ती है, उस समय रक्त की जाति व धर्म नहीं देखा जाता बल्कि मरीज की जिंदगी को प्राथमिकता दी जाती है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की अखंडता और एकता को ठेस नहीं पहुंचे. भाईचारगी को बढ़ावा देने की जरूरत है. हम भाईचारगी एवं एकता के साथ आगे बढ़ें. देश एकता से ही बनता है. सेमिनार से आपसी भाइचारगी को बढ़ाने के लिए कई उपाय निकलेंगे.
यहां आये हुए लोग यह संदेश लेकर जाएं कि हम एक थे,एक हैं और एक ही रहेंगे.अध्यक्षीय भाषण में विभावि के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि विवि में नौ माह के अंतराल में 37 छोटे-बड़े सेमिनार हुए हैं. इस सेमिनार से भी आपसी भाईचारे को बनाये रखने में कई उपाय निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement