हजारीबाग. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पदमा के एक दर्जन से अधिक जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें पदमा सीआइटी के हवलदार राजकिशोर यादव, प्रशांत कुमार, गंदौरी राम, प्रकाश चंद्र महतो, प्रदीप कुमार, एएसआइ ओमप्रकाश, मोहन लाल, अशोक महतो, रवि कुमार, प्रेम कुमार व पिंटू पासवान घायल हो गये.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घायल जवानों ने बताया कि सीआइटी ट्रेनिंग के दौरान जंगल वार का प्रशिक्षण लेने कुरहागढ़ा जंगल गये थे. वापस लौटने के क्रम में मधुमक्खियों ने जवानों पर हमला कर दिया. प्रशिक्षण के 23 जवान गये थे.