हजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पेलावल व रोमी में गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण की मांग पेलावल विकास मंच ने डीसी से की है.
मंच के संयोजक एम हक भारती ने डीसी को दिये आवेदन में कहा है कि पेलावल व रोमी गांव में आज भी सैकड़ों गरीब परिवार खुले में शौच करने पर विवश हैं. महिलाएं व युवतियों को इस दंश झेलना पड़ रहा है. दोनों गांव हरिजन व अल्पसंख्यक बहुल है. उन्होंने पेलावल में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाने के लिए भी डीसी से आग्रह किया है.