19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…हजारीबाग रेलवे छह : हजारीबाग से इन ट्रेनों को चलाने की मांग

* हजारीबाग स्टेशन से कोलकाता,दिल्ली और पटना तक ट्रेन चलायी जाये.* हजारीबाग से कोलकाता तक के लिए डबल डेकर(एसी कोच चेयर ट्रेन ) ट्रेन चले. अभी कोलकाता से धनबाद तक डबल डेकर चल रही है. इस ट्रेन का धनबाद से हजारीबाग तक एक्सटेंशन किया जाये.* हजारीबाग से दिल्ली और दिल्ली से हजारीबाग तक ट्रेन नंबर […]

* हजारीबाग स्टेशन से कोलकाता,दिल्ली और पटना तक ट्रेन चलायी जाये.* हजारीबाग से कोलकाता तक के लिए डबल डेकर(एसी कोच चेयर ट्रेन ) ट्रेन चले. अभी कोलकाता से धनबाद तक डबल डेकर चल रही है. इस ट्रेन का धनबाद से हजारीबाग तक एक्सटेंशन किया जाये.* हजारीबाग से दिल्ली और दिल्ली से हजारीबाग तक ट्रेन नंबर 22409/2410 आनंद विहार-गरीब रथ एक्सप्रेस से जोड़ा जाये. * हजारीबाग स्टेशन से तीन स्लीपर कोच का डीजल इंजन ट्रेन कोडरमा तक चलाया जा सकता है. जो कोडरमा स्टेशन में ट्रेन नंबर 18626/18625 हटिया-पटना/पटना से हटिया एक्सप्रेस से जोड़ा जाये. * हजारीबाग स्टेशन से तीन स्लीपर कोच वाला डीजल इंजन ट्रेन (डीएमयू) कोडरमा तक चलाया जाये. कोडरमा स्टेशन में यह तीनों कोच ट्रेन नंबर 18624/18623 हटिया-राजेंद्र नगर पटना और राजेंद्र नगर पटना से हटिया तक चलनेवाली एक्सप्रेस से जुड़ जाये.* तीन स्लीपर कोच का जुड़ाव धनबाद-एलएपी से किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें