22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने ब्लॉक परिसर से बीसीओ को खदेड़ा

* महिला मंडल ने ऋण दिलाने के नाम पर बीसीओ पर लगाया रुपये लेने का आरोप * विधायक के बुलाने पर भी नहीं आये बीसीओ * बीडीओ ने कहा, आरोपों की जांच कर होगी कार्रवाई *पैसा लेने का आरोप गलत : बीसीओ चौपारण : चौपारण ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, […]

* महिला मंडल ने ऋण दिलाने के नाम पर बीसीओ पर लगाया रुपये लेने का आरोप

* विधायक के बुलाने पर भी नहीं आये बीसीओ

* बीडीओ ने कहा, आरोपों की जांच कर होगी कार्रवाई

*पैसा लेने का आरोप गलत : बीसीओ

चौपारण : चौपारण ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दादपुर सहित आधा दर्जन गांव की महिलाएं सरेआम बीसीओ (प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) दिलीप कुमार को खदेड़ दिया. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए बीसीओ ब्लॉक कार्यालय न जाकर उल्टे पांव भाग गये.

* क्या है मामला

दादपुर, बेला, सिंहपुर, नूरी करमा, भुसंडी, अमरौन तथा जवनपुर गांव की अलग-अलग महिला मंडल से 70 हजार रुपये बीसीओ द्वारा बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर वसूले जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया है.

जबकि दो महिलाओं से नर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 24 हजार तथा कई महिलाओं से इंदिरा आवास के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लेने का आरोप है. महिलाएं काफी दिनों से बीसीओ के पीछे घूम रही थी. जब उनकी उम्मीद टूट गयी तब उन लोगों ने बीसीओ को सबक सिखाने की ठानी. महिलाओं ने इस संबंध में एक आवेदन बीडीओ एवं विधायक को भी सौंपा है.

* विधायक के बुलाने पर भी नहीं आये बीसीओ

घटना के समय विधायक उमाशंकर अकेला यादव बीडीओ के साथ कार्यालय में बैठे हुए थे. श्री अकेला ने घटना के बाबत फोन कर बीसीओ को बुलाते रहे. पर घंटों बाद भी बीसीओ कार्यालय नहीं पहुंचे. श्री अकेला ने कहा कि दो दिन के अंदर महिलाओं का पैसा वापस करें बीसीओ. नहीं तो पांच अगस्त से प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ जायेंगे. विधायक के साथ जिप सदस्य सुनील साव भी मौजूद थे.

* बिना आग के धुआं नहीं निकलता

बीडीओ धीरज प्रकाश ने कहा कि महिलाओं को झूठा सब्जबाग दिखा कर पैसा वसूलना गलत है. महिलाओं द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. विधायक के बुलाने पर बीसीओ को आना चाहिए था. ताकि उनका भी पक्ष सुना जा सकता था.

* पैसा नहीं लिया, लगाया गया आरोप गलत

इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीओ दिलीप कुमार ने कहा कि महिला मंडल की सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. उन्होंने किसी महिला मंडल से ऋण दिलाने के नाम पर पैसा नहीं लिया है और न ही किसी को नौकरी तथा इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर पैसा लिया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब मामला साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें