22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपारण में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, कई जख्मी

चौपारण: हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित चिरैंयाटांड़ जंगल में सोमवार सुबह नौ बजे पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना में तीन माओवादी मारे गये हैं. मारे गये माओवादी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. एक की शिनाख्त हुई है, जिसका नाम रामजनम भुइयां बताया जा रहा है. पुलिस का दावा […]

चौपारण: हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित चिरैंयाटांड़ जंगल में सोमवार सुबह नौ बजे पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना में तीन माओवादी मारे गये हैं. मारे गये माओवादी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. एक की शिनाख्त हुई है, जिसका नाम रामजनम भुइयां बताया जा रहा है.

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में आधा दर्जन से अधिक माओवादी मारे गये हैं. दर्जनों माओवादी घायल हुए हैं. घने जंगल का लाभ उठा कर माओवादी मारे गये अपने साथियों के शव लेकर भागने में सफल रहे. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक लाख 44 हजार रुपये नकद, तीन हथियार इनसास राइफल, एसएलआर और थ्री नॉट थ्री का गन, दो पिट्ठ, तीन मोबाइल सेट, चाजर्र, भारी मात्र में गोली, सेविंग सेट बरामद किये हैं. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि ऑपरेशन काफी सफल हुआ.

रविवार की सुबह से ही जमे थे माओवादी : चिरैंयाटांड़ जंगल में रविवार की सुबह से ही माओवादियों की बैठक चल रही थी. 60 से 70 की संख्या में माओवादी जुटे थे. दस्ते में आठ से 10 महिला माओवादी शामिल थीं. इस बैठक की भनक पुलिस को लग गयी थी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस को मिली कामयाबी : इलाके में एसपी अखिलेश झा व सीआरपीएफ कमांडेंट के मार्गदर्शन में बरही डीएसपी अविनाश कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सुरेश राम, झारखंड पुलिस के जवान व सीआरपीएफ 22 बटालियन के जवानों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार की सुबह पुलिस को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को यह कामयाबी मिली है. घटना में शामिल कोबरा जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं.
क्या-क्या मिला : 1.44 लाख रुपये, दो पिट्ठ, तीन मोबाइल सेट, चाजर्र, भारी मात्र में गोली, सेविंग सेट के अलावा परचा भी मिला है, जिसमें कई लोगों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज है.
कहां है चिरैंयाटांड़ : चिरैंयाटांड़ बुकाड़ जंगल के बगल में चारों तरफ जंगल व पहाड़ के बीच में बसा हुआ है.
जीटी रोड सियरकोनी के पास से जंगल की पुरानी सड़क होकर जाने का रास्ता है. पथरीली, उबर-खाबड़ सड़क होकर चिरैंयाटांड़ पहुंचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें