11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये, केस दर्ज

बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.

कटकमसांडी. बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. अभियान में 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लाख 79 हजार 790 रुपये का जुर्माना लगाया. कनीय अभियंता कृष्ण बलमुचू के नेतृत्व में छापामारी की गयी. शाहपुर गांव के कौलेश्वर यादव पर 17 हजार 82 रुपये जुर्माना, नागेश्वर यादव पर 38 हजार 106, कामेश्वर यादव पर 13 हजार 737, छोटू यादव पर 13 हजार 718, वीरेंद्र यादव पर 13 हजार 337 रुपये जुर्माना लगाया. बंजिया गांव के हुलास यादव पर 19 हजार 53 रुपये, नंदलाल गोप पर 13 हजार 337, हीरामन यादव पर 13 हजार 718 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मारीगड़ा निवासी संजय राणा पर 13 हजार 718, प्रेम यादव पर 14 हजार 946, विष्णु देव यादव पर 17 हजार 82, अमझर गांव के डुमरचंद मेहता पर 17 हजार 936, डाटो पंचायत के लावाकुदर के उदय मेहता पर 12 हजार 811, गौतम कुमार मेहता पर 11 हजार 431, आशीष मेहता पर 15 हजार 242, आराभुसाई गांव के रहमान मियां पर 11 हजार 431, रवींद्र यादव पर 38 हजार 434, राजेश कुमार यादव पर 9526, मो रयुफ अंसारी पर 19 हजार 53, मो कमरान पर 12 हजार 217, ननकू यादव पर 24 हजार 768, निशांत पांडे पर 19 हजार 53 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एसडीओ और कनीय अभियंता ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा. अभियान में मिस्टर शाह आलम सहित कई कर्मी शामिल थे.

बिजली चोरी के आरोप में 14 लोगों पर केस दर्ज

बरकट्ठा. विद्युत विभाग की ओर से चलकुशा प्रखंड के चौबे और चलकुशा में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में बरकट्ठा विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद समेत अन्य लोग शामिल थे. अधिकारियों ने चलकुशा निवासी दशरथ साव, सुरेंद्र पंडित, किशुन सिंह, दंतु वर्णवाल, दौलत सिंह, ग्राम चौबे निवासी गोपाल पासवान, गुलाम मुस्तफा, मुस्तकीम अंसारी, महेंद्र पासवान, बालदेव पासवान, गिरधारी पासवान, सुखदेव पासवान, अशोक पासवान, दुल्ली पासवान को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा. इनके खिलाफ कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने चलकुशा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय अभियंता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार से ज्यादा बकाया है, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं को मीटर लगाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel