कटकमसांडी : भूमि विवाद को लेकर पेलावल ओपी क्षेत्र के बनहा गांव में मारपीट की घटना घटी. इसमें दोनों ओर से छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस बाबत पेलावल ओपी में दोनों पक्षों ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्रथम पक्ष दीपन साव ने गांव के सुकर साव, छतरी साव, चिंतामन साव, उत्तम साव, छोटी साव, तुलसी साव, सूरत साव, अजय साव, वीरू साव, विनोद, चरका, कृष्णा साव.
वहीं दूसरे पक्ष वीरू साव ने शीतल साव, फागुन साव, सेवा साव, ननकू साव, मुखलाल साव, राजेंद्र साव, रवि साव, सोनू कुमार और सुरेश साव पर मामला दर्ज कराया है. राजेंद्र साव और मुखलाल साव को बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.