फोटो कैप्शन- कटकमदाग प्रखंड के एक स्कूल में नवसाक्षर आकलन परीक्षा लिखते
जिले में साक्षरता दर बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. अधिकांश अशिक्षित को साक्षर बनाने पर जोर दिया गया है. स्कूल से दूर रहने वाले 15 से 35 सभी आयु वर्ग एवं समुदाय को शिक्षा से जोड़ा गया है. वर्तमान समय में हजारीबाग जिले का साक्षरता देर 73 प्रतिशत आंका गया है. वहीं, बाकी अशिक्षित की पहचान कर उन्हें शिक्षित बनाने में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम शुरू है. कार्यकम का लाभ जिले भर में असाक्षरों को मिल रहा है. सभी शिक्षित हो रहे हैं. ज्ञान एवं पढ़ाई का महत्व उन्हें समझ आ रहा है. साक्षरता की ओर अधिक से अधिक असाक्षर जुड़ रहे हैं.
————-20 हजार असाक्षरों ने लिखी परीक्षा
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को एक साथ जिले भर के सभी 16 सदर, दारू, चलकुसा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा एवं कटकमसांडी प्रखंड में आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के 20 हजार से अधिक असाक्षर परीक्षा में शामिल हुए. सबेरे 10 बजे से परीक्षा शुरू की गयी. परीक्षा शाम पांच बजे तक चला है. सुविधा अनुसार गांव एवं पंचायत स्तर से जुड़े 1400 सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले असाक्षर का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें आकलन परीक्षा में शामिल किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से एक दिन पहले आकलन परीक्षा की तैयारी की गयी थी. संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को जवाबदेह बनाया गया. वहीं, मॉनिटरिंग कार्य के लिए सीआरपी, बीआरपी, बीपीओ एवं बीईईओ जैसे शिक्षा अधिकारी को लगाया गया था. आकलन परीक्षा से जुड़े सामग्री (प्रश्नपत्र सहित दूसरे सभी तरह के इंस्ट्रूमेंट) को संभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध किया गया था.————-
जिले भर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम शुरू है. रविवार को एक साथ 1400 से अधिक सरकारी स्कूलों में आकलन परीक्षा हुई है. इस परीक्षा में लगभग 20 हजार से अधिक असाक्षरों को शामिल किया गया है. आकलन परीक्षा का खैरियत प्रतिवेदन 24 मार्च को जारी होगा. 15 से 35 सभी आयु वर्ग के नौजवान, महिला एवं पुरुष परीक्षा में शामिल हुए हैं. जिले में साक्षरता दर को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है. प्रवीन रंजन, डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, हजारीबाग.—————-
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सत्र 2024-25 में दो बार असाक्षरों की आकलन परीक्षा हुई है. इससे पहले सितंबर महीने में आकलन परीक्षा लिया गया है. सभी असाक्षरों को केंद्रीय नवभारत साक्षरता कार्यक्रम विभाग की ओर से साक्षर होने का सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) मिलेगा. निसार खान वारसी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, हजारीबाग.—————
राज्य एवं केंद्र की टीम ने लिया जायजाहजारीबाग. जिले भर में रविवार को आयोजित आकलन परीक्षा का जायजा राज्य एवं केंद्रीय टीम ने संयुक्त रूप से लिया है. टीम में सज्जाद हसन मसूद (निदेशक, केंद्रीय नवभारत जागरूकता कार्यक्रम) एवं जावेद अनवर (प्रोग्रामिंग आफिसर, झारखंड) शामिल थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने चुरचू प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उवि पहुंचकर आकलन परीक्षा का जायजा लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार महथा के साथ बातचीत की. टीम के साथ डीईओ, डीएसई आकाश कुमार, बीईईओ नागेश्वर सिंह व राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है