19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17वीं राज्य यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता 27 से हजारीबाग में

500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

हजारीबाग. सेंट स्टेफेन विद्यालय के मैदान में 27 दिसंबर से 17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भैया अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि अंडर-21 बालक एवं बालिका की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि सभी टीमों के बीच ग्रुप लीग मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता के लिए तीन मुख्य कोर्ट और अभ्यास के लिए एक अतिरिक्त कोर्ट तैयार किया गया है. आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए 100 वालंटियर की टीम तैनात की जायेगी. अध्यक्ष ने बताया कि खिलाड़ी 26 दिसंबर को हजारीबाग पहुंचेंगे. 27 दिसंबर को विधिवत उदघाटन होगा, जिसके बाद सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक मैचों का सिलसिला चलेगा. 28 दिसंबर की रात्रि खिलाड़ियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 29 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रेसवार्ता में सेंट स्टेफेन स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना बारा, अनवर हुसैन, रमेश सिंह, सहदेव सिंह, प्रिया रंजन, संजीव चटर्जी, सुनील यादव, राजेश एवं अल्ताफ हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel