हजारीबाग, झारखंड: भाजपा ने बुधवार को झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद पर राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश किए बिना ‘पिछले दरवाजे’ से शासन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘तत्काल वापस’ बुलाने की मांग की.
राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी रहने के विरोध में भाजपा द्वारा शुरु किए गए ‘जेल भरो अभियान’ के तहत भाजपा सांसद यशवंत सिन्हा, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवींद्र राय और पार्टी के अन्य नेता जिले के उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और राष्ट्रपति शासन हटाने मांग करते हुए नारेबाजी की.
सिन्हा ने कहा, ‘‘राज्यपाल राज्य में प्रजातांत्रिक सरकार के गठन के विरद्ध काम कर रहे हैं. जब से यहां राष्ट्रपति शासन लगा है, विकास कार्य रक गया है और राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई. इसलिए उन्हें तत्काल वापस बुला लिया जाना चाहिए.’’