बरही : विवाहित बबिता देवी पति राकेश सिंह (ग्राम कटियोन) की मौत के मामले में बरही थाना में दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. प्राथमिकी मृतका बबिता की मां मालती देवी पति महेंद्र सिंह ग्राम इटवाटांड़ थाना विष्णुगढ़ के लिखित बयान पर दर्ज हुआ.
मृतका के पति राकेश सिंह, ससुर सुमन सिंह, सास रेखा देवी सहित ससुराल पक्ष के ननद नीलम देवी पति अजय सिंह, मौसा ससुर चंदर सिंह पिता बाल गोविंद सिंह, मौसी सास बसंती देवी पति चंदर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि मृतका के शव देखने से प्रतीत हुआ. जैसे उसे जहर देकर मारा गया है. मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजीव तिवारी कटियौन गये व बबिता की मौत के बाबत ससुराल पक्ष व अन्य ग्रामीणों से बयान लिया.
आरोप बेबुनियाद : मृतका के ससुराल पक्ष ने दहेज हत्या के आरोप को बेबुनियाद बताया है. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतका का कई दिनों से रक्तस्नव हो रहा था. इसी कारण उसकी मौत हुई. उसे किसी ने जहर देकर नहीं मारा. मौत की घटना के बाद ससुराल वालों को दहेज हत्या के मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है.