गिद्दी(हजारीबाग) : अरगडा कोयला क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर कोयले का अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है. पिछले दिन अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने पुलिस की मौजूदगी में पड़ारू नाला के पास अवैध उत्खनन स्थलों की डोजरिंग की थी.
इसके बावजूद आस-पास में अब भी अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है. अवैध कोयला उत्खनन कर लोग ईंट भट्टा, फैक्टरी तथा अन्य जगहों पर टपा रहे है. इस पर रोक नहीं लगेगा, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जानकारी के अनुसार अरगड्डा क्षेत्र के पड़ारू नाला व गिद्दी सी क्षेत्र तथा होन्हेमोढ़ा व मिश्राइनमोढ़ा पंचायत के कुछ जगहों पर अवैध कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा है.
अवैध उत्खनन स्थल काफी खतरनाक हो गये है. इसके बावजूद लोग अवैध कोयला खनन करने से बाज नहीं आ रहे है. अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पड़ारू नाला के पास कई अवैध कोयला उत्खनन स्थलों पर डोजरिंग की गयी थी.
इसके बावजूद उस इलाके में अवैध उत्खनन का कार्य नहीं थम रहा है. इसी तरह मिश्राइनमोढ़ा व होन्हेमोढ़ा पंचायत के कई जगहों पर अवैध कोयले का उत्खनन का कार्य चल रहा है. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र में जहां-जहां कोयले का अवैध उत्खनन हो रहा है, वहां पर जल्द ही डोजरिंग करायी जायेगी.