7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर को किया ध्वस्त, चट कर गये धान

हजारीबाग : शहर से महज 12 किमी दूर सदर प्रखंड के मोरांगी स्थित हथगावां में आठ जनवरी की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने लखन लकड़ा के कच्चे मकान को को घ्वस्त कर दिया. वहीं घर मे रखे लगभग 30 क्विंटल धान खा गये और बर्तन को क्षतिग्रस्त कर दिया. […]

हजारीबाग : शहर से महज 12 किमी दूर सदर प्रखंड के मोरांगी स्थित हथगावां में आठ जनवरी की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने लखन लकड़ा के कच्चे मकान को को घ्वस्त कर दिया. वहीं घर मे रखे लगभग 30 क्विंटल धान खा गये और बर्तन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर मालिक ने बताया कि हाथियों के झुंड ने देर रात करीब 10.30 बजे धावा बोला.

अचानक घर का छप्पर उखड़ने की आवाज सुन दरवाजा से निकल किसी तरह जान बचाकर भागे और जंगल मे छुप गये. करीब एक से डेढ घंटे तक हाथी वही थे. इस बीच घर की के दिवार को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे धान खा गये. इसके बाद सभी हाथी वहां से चले गये. इसके बाद घर के लोगों निकट के गांव हथियारी जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी.

वन विभाग की टीम गंभीर: इधर, घटना की जानकारी मिलने पर वनरक्षी आशीष प्रसाद, मोरांगी पंचायत वन समिति के अध्यक्ष कुलेश्वर साव, ग्रामीण शंकर टोप्पो गांव पहुंचे. वनरक्षी ने भुक्तभोगियों को जानकारी दी. वनरक्षी ने कहा कि हाथियों द्वारा की गयी क्षति का मुआवजा वन विभाग की ओर से दिया जायेगा. इसके लिए मुखिया से लिखवाकर अंचलाधिकारी को दें. वनरक्षी ने बताया कि वर्तमान मे हाथियों का झुंड चरही लिखलाही जंगल की ओर चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें