।। संजय सागर ।।
बड़कागांव : मधुमक्खी काटने से बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिकरी पंचायत के 60 वर्षीय रामधनी राम की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामधनी राम अपने घर से बड़कागांव जा रहे थे. इस बीच सिकरी पंचायत के जमनीडीह नदी के पास एक बड़े सिमल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों से बचने के लिए रामधनी ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन इसके बावजूद मधुमक्खियों ने उसे नहीं छोड़ा. जब रामधनी को बचाने के लिए मौजूद लोग कंबल लेकर गए, तो उन लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इधर पानी में डूबकर जान बचाने की कोशिश कर रहे रामधनी को मधुमक्खियां काटती रहीं. जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया.
घायल अवस्था में रामधनी को इलाज के लिए बड़कागांव अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान रामधनी राम की मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग की.